प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना प्रथम सोलर रूफटॉप पैनल का उद्घाटन
कोटपूतली, आशीष मित्तल
निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा में सुमित्रा देवी के घर पर प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत स्थापित सोलर ग्रिड का उद्घाटन बुधवार को एईएन विष्णु दत्त शुक्ला द्वारा किया गया। योजना के तहत उपभोक्ता के तीन किलोवाट सोलर पैनल लगाया गया है। जिसमें प्रतिमाह 300 युनिट मुफ्त बिजली व केन्द्र सरकार की तरफ से 78 हजार रूपये की सब्सिडी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के और भी सोलर पैनल लगाये जायेंगे। साथ ही 13 दिसम्बर को सहायक अभियन्ता कार्यालय में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नि:शुल्क पंजीकरण व वेंडर चिन्हित, सोलर स्थापित कार्य के क्रियान्वयन व लोन वितरण की कार्यवाही मौके पर ही की जायेगी। इस दौरान सोलर कम्पनी प्रतिनिधि व बैंक लोन हेतु बैंक के प्रतिनिधि भी मौजुद रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ता का स्वागत भी किया। उपभोक्ता द्वारा बताया गया कि उन्हें इस योजना से प्रतिमाह तीन हजार रूपये की राहत मिलेगी व केन्द्र सरकार की तरफ से 78 हजार रूपये की सब्सिडी दी जायेगी। इस मौके पर सन पॉवर सोलर कम्पनी प्रतिनिधि पवन कुमार, खडब सरपंच मालाराम, पत्रकार संजय जोशी, उपभोक्ता विष्णु सैनी, विद्युत विभाग कर्मचारी प्रहलाद मीणा, महिपाल सैन, राजेश सैनी, मनोज शर्मा समेत ग्रामीण मौजुद रहे।