ब्यूरो चीफ – आशीष सिंह
जनपद – लहार जिला भिण्ड
सामुदायिक भवन से हटवाया अतिक्रमण
प्राथमिक स्कूल खिरिया में हेड मास्टर गायब शिक्षा बदहाल
भिंड -एसडीएम लहार के निर्देशन में तहसीलदार राजकुमार नागोरिया लहार एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा के द्वारा आलमपुर में प्राथमिक विद्यालय खिरिया का निरीक्षण किया गया ।
स्कूल में दर्ज कुल 22 बच्चों के विरुद्ध निरीक्षण के समय एक भी बच्चा स्कूल में उपस्थित नहीं मिला
कुल पदस्थ शिक्षक दो उपस्थित मिला एक
तहसीलदार के निरीक्षण के दौरान स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर धर्मेंद्र चौधरी गायक थे एवं एक अतिथि शिक्षक सोनम चौधरी उपस्थित मिली तहसीलदार लहार ने बताया कि स्कूल को देखने पर ऐसा लगता ही नहीं कि यहां बच्चों को शिक्षा दी जाती रही हो ।
लापरवाह शिक्षक की दो वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश
एसडीएम लहार ने लापरवाह हेड मास्टर धर्मेंद्र चौधरी की उक्त अकर्मण्यता को देखते हुए उसकी दो वेतन वृद्धियों को तत्काल आसंचई प्रभाव से रोकने के निर्देश ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं
सामुदायिक भवन में भर रखी थी धान एवं पूरे परिसर पर था कब्जा
सामुदायिक भवन भापर में आलम कुछ और ही देखने को मिला जहां पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह गुर्जर के द्वारा शासकीय संपत्ति को अपनी मिल्कियत मानते हुए उसे पर अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसमें लगभग 10 क्विंटल धान एवं थ्रेसर मशीन व अन्य सामग्री रखकर कब्जा किया हुआ था नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा के द्वारा धान को जप्त कर तहसील में रखवा दिया गया है एवं परिसर को अतिक्रमण मुक्त करवा कर कमरों को सील कर दिया है
लापरवाह रोजगार सहायक का 10 दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
सामुदायिक भवन पर लंबे समय से कब्जा होने की जानकारी रोजगार सहायक रवि कौरव को न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम लहार ने माह दिसंबर का 10 दिन का वेतन रोजगार सहायक के काटने के निर्देश दिए हैं ।