डोडाचूरा तस्कर को दस साल की कठोर कारावास व एक लाख जुर्माना से किया दंडित
रिपोर्टर प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर 19 सितम्बर 2021 को गश्त के दौरान मांडलगढ़ स्थित दशहरा मैदान के निकट पहुंचे उस वक्त वहां एक डस्टन गोफ्लश कार हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हाल में मिली कार की तलाशी लेने पर उसमें रखे सात कट्टे फ्लास्टिक जिसमें डोडा चूरा भरा हुआ था और कार में रखा एक मोबाइल भी मिला मांडलगढ़ पुलिस ने डोडाचूरा मोबाईल व कार को कब्जे मे लेकर उसमें रखे कट्टे का वज़न करने पर 153 किलो चूरा पाया गया एनडीपीएस प्रकरण में मामला दर्ज किया जिसकी अग्रिम कारवाई कि जांच बीगोद थाना प्रभारी को सौंपी गई पुलिस अधिकारी आरोपी के मोबाईल नंबर के आधार पर लक्ष्मीपुरा शाहपुरा का रहना वाला महावीर पिता छोटूलाल जाट को गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चार्टशीट पेश की गई न्यायालय में कैश की ट्रायल के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक रामस्वरूप गुर्जर ने महावीर पर लगे मुकद्दमा को सिद्ध कर के 11 गवाहों के बयान सिद्ध करवाते हुए 78 दस्तावेज पेश किया न्यायालय ने सुनवाई पूरी करते हुए इस मामले में मुल्जिम को दस साल की सजा व एक लाख रुपए का जुर्माना से दंडित किया