चंडी (सोलन) स्कूल मे मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
चंडी से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय च॑डी (सोलन) का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यालय प्रधानाचार्या, श्रीमती राधा कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत प्रधान च॑डी बलवंत ठाकुर ने शिरकत की। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य दर्शन कुमार शर्मा तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार चंदेल ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं उसके उपरांत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ l उसके उपरांत स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्या राधा कश्यप ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा विस्तार से वर्ष भर हुए शैक्षिक एवं अशैक्षिक गतिविधियों में स्कूल की विद्यार्थियों की उपलब्धियां एवं पाठशाला प्रबंधन समिति के सहयोग से सभी को अवगत करवाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बलवंत ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा की शिक्षकों एवं अभिभावकों को सकारात्मक सोच रखते हुए बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया
तथा विद्यालय परिवार एवं बच्चों की उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं अन्य अतिथियों का खूब मनोरंजन किया । इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हिमाचली नाटी रही , जिसने उपस्थित सभी को अपनी मनमोहक प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध कर दिया l मुख्य अतिथि श्री बलवंत ठाकुर प्रधानाचार्या, पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बच्चों को शैक्षणिक खेलकूद, युवा सांसद एवं अन्य कार्यक्रमों में वर्ष भर शैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं कक्षा में स्कूल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे कशिश, तमन्ना, व दीक्षांत को सम्मानित किया। 12वीं कक्षा में कला संकाय में काजल रानी, सुनिधि, भावना को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने के लिए नवाजा गया। विज्ञान संकाय में प्रीति, आयुष को प्रथम ,अंशुल को द्वितीय, महक वर्मा तथा नैना को तृतीय स्थान अर्जित करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अंडर 14 राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में मानसी तथा अंदर 19 राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ट्विंकल को पुरस्कृत किया गया। श्री दर्शन कुमार शर्मा उप- प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक पुरस्कार से पाठशाला प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, अभिभावक तथा स्थानीय लोग एवं विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी एवं से बीएड कॉलेज चंडी की प्रशिक्षु अध्यापिकाएं उपस्थिति रही। मंच संचालन की भूमिका नरेश कुमार ठाकुर, प्रवक्ता जीव विज्ञान ने निभाई। इस मौके पर श्रीमती बबीता, श्रीमती शोभा, सुरेंद्र देवेंद्र कुमार, जय सिंह, कमल, डिंपल, कमलनयन, कल्पना, कृष्णा,संतोष, सावित्री, रशिमा, अनिल कुमार, शीस राम,दीपक आदि शिक्षक उपस्थित रहे।