… आखिरकार ‘उस’ सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू
Please Share This News
Sudhir
Spread the love
रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली से
मिरज शहर की मुख्य सड़क छत्रपति शिवाजी महाराज रोड पर आखिरकार स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया । सबसे जादा चर्चा मे रही शहर की इस सड़क के बीचोबीच स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कुछ ही दिनों में पूरा हो जायेगा. मिरज सुधार समिति पिछले कुछ महीनों से इसका अनुसरण कर रही थी और आज यह सफल रही। जनवरी के अंत तक सड़क के बीच में डिवाइडिंग का काम हो जाएगा। मिरज सुधार समिति ने छत्रपति शिवाजी महाराज रोड पर मीडियन डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की थी ।.स्ट्रीट लाइट के लिए बनाए गए सीमेंट ब्लॉक से टकराने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। मिरज सुधार समिति के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को 15 दिसंबर तक सड़क पर डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट नहीं लगाने पर चेहरे पर काली पोतने कि चेतावनी दी थी. इसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और मिरज सुधार समिति की बैठक में रोड लाइट और डिवाइडर लगाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत सोमवार को सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो गया । इस आंदोलन मे मिरज सुधार समिति के एड. ए ए काजी, अध्यक्ष आसिफ निपानीकर, शंकर परदेशी, जहीर मुजावर, नरेश सातपुते, सलीम खतीब, अभिजीत दानेकर, वसीम सैयद, राकेश तामगावे, राजेंद्र जेंडे, रवि बंसोडे और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें