सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
बीकानेर के गंगाशहर में 25 दिसंबर 2024 को महाराजा सूरजमल जी के 261वें बलिदान दिवस पर आदर्श जाट महासभा और जाट लायंस के संयुक्त तत्वावधान में “युवा-जाट-समिट-24” और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए पोस्टर विमोचन आज श्रीडूंगरगढ़ में किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, प्रधान केसराराम गोदारा, प्रदेशाध्यक्ष जाट लायंस लकी चौधरी, जिलाध्यक्ष राजेश गाट, मुकेश जाखड़ और जाट लायंस की टीम मौजूद रही आयोजन समिति ने सभी जाट बंधुओं से अपील की है कि वे 25 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे गंगाशहर स्थित होटल कला मंदिर शिव वैली में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर महाराजा सूरजमल जी के बलिदान को स्मरण करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।