सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के सेसोमूँ स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्कूल के चार सदनों एमराल्ड, रूबी, सैफायर और टोपाज के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन और जोश के साथ भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश गोदारा, वाइस प्रिंसिपल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऊपनी और विशेष अतिथि श्री तुलसीराम चौरड़िया, समाजसेवी एवं पूर्व अध्यक्ष, ओसवाल पंचायत, श्रीडूंगरगढ़ ने सलामी ली और छात्रों के अनुशासन और उत्साह की सराहना की। मार्च पास्ट के आयोजन में स्कूल के शारीरिक शिक्षक रामनिवास बेनिवाल और बीरेश राजपूत का योगदान सराहनीय रहा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का साधन है, बल्कि यह अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करने का माध्यम भी है। उन्होंने बच्चों को खेल को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। स्कूल के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा, प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडू और विद्यालय संचालन समिति के सदस्य श्री महावीर माली ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। पहले दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में विभिन्न तरह की रेस, जेवलिन थ्रो, शॉटपुट थ्रो जैसे खेल शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में चारों सदनों के प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रों के प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया, खासतौर पर एमराल्ड और सैफायर सदनों के बीच की प्रतिस्पर्धा सराहनीय रही। इस दौरान अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे। पहले दिन के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स मीट का समापन शनिवार को होगा, जिसमें फाइनल मुकाबलों के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।