० चार लाख के मोबाईल चोरी के आरोपी चढे पुलिस के हत्थे ०
ओएलएक्स पर फर्जी आई०डी० और बिल बनाकर ग्राहकों को बेचते थे
दौसा के प्रसिद्ध व्यापारिक मार्केट, सीएम टाँवर स्थित अनिल मोबाईल पाँईन्ट से गत दिनो चोरो ने करीबन चालीस लाख रुपये कीमत के अलग अलग कम्पनियो के करीबन चार सौ महँगें मोबाईल चोरी किये थें जिसे लेकर दुकान संचालक अनिल पुत्र उगन्तालाल गुर्जर ने दौसा कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था इसे लेकर पुलिस नें डीएसटी टीम व सायबर टीम की मदद सें चोरी की वारदात का खुलासा कर उक्त चोरी के अभियुक्त दीपक पुत्र रामखिलाडी मीना,निवासी-लोहरवाडा,जिला-सवाईमाधोपुर,अमरसिहँ उर्फ गोलू पुत्र मुरारीलाल मीना,निवासी-सूरवाल,जिला-सवाई माधोपुर,याकूब पुत्र सुबराती खाँन,निवासी-पिपलाई,जिला-सवाईमाधोपुर,कौशल पुत्र मुकेश मीना,निवासी-खेडी मेरेडा,जिला-करौली,गौरव पुत्र उदयसिंह मीना,निवासी-टोडाभीमपुरा,जिला-सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि उक्त सभी आरोपी क्षेत्र मे महंगे मोबाईल की दुकानो की दिन में रैकी कर रात्रि में मौका पाकर चोरी की वारदात को अजांम देते थें तथा फिर चोरी किये महंगे मोबाईलो को ओएलएक्स पर फर्जी आईडी बनाकर ग्राहको को फर्जी बिल उपलब्ध कराकर बेचते थे
० रिपोर्ट ब्यूरो चीफ मनोज खंडेलवाल ०