गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“दर्जनों अमृत सरोवरों के निर्माण का कार्य अधर में लटका”।
सत्यार्थ न्यूज़ (कुड़वार)सुलतानपुर:
सुलतानपुर-क्षेत्र में दर्जनों अमृत सरोवर का काम अधूरा
कुड़वार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 22-23 में लगभग दो दर्जन तालाबों को अमृत सरोवर के लिए चयनित किया गया था। दो वर्षों के बाद भी कई तालाबों पर कार्य अधर में लटका है। हालांकि, पच्चीस में से चौदह…
सुलतानपुर-क्षेत्र में दर्जनों अमृत सरोवर का काम अधूर”।
आजादी के अमृत महोत्सव पर क्षेत्र में बने तालाबों में से लगभग दो दर्जन तालाबों को वर्ष 22-23में अमृत सरोवर के लिए चयनित किया गया। पर,दो वर्ष बीतने के बाद भी दर्जन भर तालाबों पर कार्य अधय में लटका हुआ है। विकास खंड में पच्चीस तालाबों को अमृत सरोवर के लिए चयनित किया गया था। इसमें आधा क्षेत्र पंचायत व बाकी ग्राम पंचायत के मनरेगा योजना के तहत बनाने का प्रवधान है। इस पर तीस से लेकर लगभग चालीस लाख रुपए खर्च करना है। इसके अन्तर्गत तालाब के चारों तरफ इन्टरलाकिंग,बैठने की व्यवस्था, हरियाली के लिए चारों तरफ पेड़, बैरिकेडिंग,पानी के लिए समर्सेबल की व्यवस्था होनी है। पच्चीस में से चौदह तालाबों पर लगभग कार्य पूरा हो रहा है। बाकी ग्राम पंचायतों के ग्यारह तालाबों पर काम ठप है। एपीओ मनरेगा वसीम खान ने बताया कि शीघ्र ही बंद पड़े अमृत सरोवरों पर कार्य शुरू कराया जायेगा।