स्वामी ब्रह्मानन्द जी के 130 वे जन्मोत्सव पर दो दिवसीय दंगल का आयोजन
दंगल के प्रथम दिन 18 कुश्तियों में धमाकेदार रही कुश्तिया
दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने किया
सुमित सिंह संवाददाता:सत्यार्थ न्यूज़
हमीरपुर जनपद के राठ कस्बा स्थित स्वामी ब्रह्मानन्द महाविद्यालय में परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज के 130 वे जन्मोत्सव पर महाविद्यालय में बुंदेलखंड का अनोखा दंगल की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। स्वामी ब्रह्मानन्द महाविद्यालय में हर साल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 4 दिसंबर को स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसी क्रम में दंगल का आयोजन किया गया। परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी के 130 वे जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती दंगल के प्रथम दिन कुल 18 कुस्ती हुई। प्रथम कुश्ती सूरज देवरिया और विकास सिंह इटावा के बीच हुई जिसमें सूरज देवरिया विजय रहे। रमेश हरियाणा और धर्मेंद्र मसगांव के बीच धर्मेंद्र मसगांव ने जीत दर्ज की। नीरज पाल बांदा और कमलजीत आगरा के मध्य कमलजीत आगरा ने जीत हासिल की। अनिल हरियाणा और आकाश मसगांव के बीच हुए मुकाबले में आकाश मसगांव ने कुश्ती जीती। मोहम्मद शहाबुद्दीन और प्रीतम लीगा के बीच प्रीतम लींगा ने जीत हासिल की। विजयपाल आगरा और शोएब अली लखनऊ के बीच कुश्ती बराबरी पर छुटी। मेघराज कुमार और राजबहादुर देवरिया के बीच मेघराज कुमार ने जीत हासिल की। प्रमोद कबरई और मकसूद देवरिया के बीच हुई कुश्ती में प्रमोद कबरई ने मकसूद देवरिया को पटकनी दी। राजू कानपुर और महेंद्र गुढ़ा के बीच मुकाबले में राजू कानपुर विजई रहे। अनिल गल्हिया और जय सिंह हमीरपुर के बीच अनिल गल्हिया ने जीत हासिल की। भूरा अमूद और आकाश राठ के बीच भूरा अमूंद ने जीत हासिल की। विजय पहाड़ी और जोगेंद्र हरियाणा के बीच कुश्ती बराबरी पर छुटी। प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रपाल सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, मुख्य अतिथि सीडीओ हमीरपुर, विशिष्ट अतिथि एडीएम हमीरपुर, अभिमन्यु कुमार सिंह उप जिलाधिकारी राठ, कोतवाली प्रभारी रामासरे सरोज एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर नरेश कुमार सिंह, डॉ वरुण कुमार सिंह, डॉ एस जी राजपूत, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ दीपक सिंह, डॉ दुर्गेश कुमार, डॉ अमित बिसेन,डॉक्टर ज्योतिर्मय साहू,डा.अतुल कुमार शुक्ला,डॉ.आर बी शर्मा मीडिया प्रभारी,आर के मिश्रा,रामप्रकाश आदि एवं कर्मचारीगढ़, गोबिंद सिंह,राजकुमार,राम सिंह,धर्मेंद्र सिंह,कैलाश चंद,राजेश चौरसिया,मोहन सिंह,राजेंद्र कुमार झा,भूपेंद्र सिंह,मनीष कुमार,नंदराम,शैलेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।