हर्षल रावल
सिरोही/राज.
लिवर डैमेज होने से पहले पेशाब में दिखते हैं ये 3 संकेत, पैरों में भी आ जाती है सूजन
__________
सिरोही। लिवर हमारे शरीर का एक मुख्य अंग है। यह शरीर में उपस्थित अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करके बाहर निकलने का कार्य करता है। साथ ही भोजन पचाने वाले बाइल प्रोटीन के उत्पादन, रेड ब्लड सेल्स के निर्माण और एनर्जी को स्टोर करने में भी मुख्य भूमिका निभाता है।
हेल्थ कंसर्ट हर्षल रावल ने बताया कि यदि लिवर सही ढंग से कार्य न करे, तो इसके कारण शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लिवर को स्वस्थ रखना अत्यंत आवश्यक है। लेकिन आज कल के गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण लिवर के स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचता है। यही कारण है कि आजकल लोगों में लिवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। लिवर की बीमारी को इग्नोर करने से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। यहां तक कि लिवर डैमेज भी हो सकता है। लिवर डैमेज होने से पहले शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। इनमें से कुछ लक्षण पेशाब में भी देखे जा सकते हैं। यदि समय रहते इन लक्षणों की पहचान कर ली जाए, तो लिवर को डैमेज होने से बचाया जा सकता है।
पेशाब में झाग आना:-
पेशाब में झाग आना लिवर डैमेज की ओर इशारा कर सकता है। दरअसल, जब लिवर सही ढंग से कार्य नहीं करता है, तो पेशाब में प्रोटीन लीकेज होने लगता है। इसके कारण पेशाब में झाग आ सकता है। यदि आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत हेल्थ कंसर्ट से संपर्क करें।
पेशाब के रंग में बदलाव:-
पेशाब के रंग में बदलाव होना भी लिवर डैमेज का संकेत हो सकता है। यदि आपके पेशाब का रंग गहरा पीला या भूरा है, तो इसे इग्नोर न करें। दरअसल, जब लिवर ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पता है, तो शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे पेशाब का रंग बदल सकता है। यदि आपको इस प्रकार के संकेत नजर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर जांच करवाएं।
पेशाब में बदबू आना:-
पेशाब में बदबू आना भी लिवर डैमेज का संकेत हो सकता है। दरअसल, जब लिवर ठीक प्रकार से कार्य नहीं करता है, तो शरीर में टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं, जिससे पेशाब में दुर्गंध आ सकती है। यदि आपके पेशाब से अचानक से अजीब बदबू आने लगी है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर चेकअप करवाएं। इस प्रकार के लक्षण को नजर अंदाज करने से आगे चलकर स्थिति गंभीर हो सकती है। पानी अधिक पीना चाहिए। पेशाब को रोक के नहीं रखना चाहिए।
पेशाब में बदलाव के अतिरिक्त भी लिवर डैमेज के कई लक्षण शरीर में दिखाई दे सकते हैं –
* त्वचा और आंखों में पीलापन
* अत्यधिक थकान और कमजोरी
* पैरों और टखनों में सूजन
पेट में ऊपरी भागों में दर्द और सूजन
* भूख कम लगना
जी मिचलाना और उल्टी
* पैर के तलवे में खुजली
बार-बार नींद खुलना