रावतसर की राखी ने जयपुर मे अपनी आवाज का जादू चलाया
सत्यार्थ न्यूज चैनल जिला हनुमानगढ़ संवाददाता अलिशेर की रिपोर्ट। +919785510338
हनुमानगढ़ /रावतसर – के नजदीकी गांव चक 1 RWM की निवासी राखी लाम्बा ने जयपुर मे गोल्डन वोईस ओफ राजस्थान में अपना ओडीसन दिया
विक्रम सोनड़ी ने बताया कि राखी लाम्बा ने जयपुर मे गोल्डन वोईस ओफ राजस्थान में ओडीसन दिया तो वहां पर मोजूद निर्णायक मंडल ने राखी लाम्बा को आशीर्वाद दिया वहीं आयोजक टीम के मुख्य अभिषेक माथुर ने कहा कि आप बहुत आगे तक जाओगी एक अच्छी कलाकार की यही निशानी होती है विक्रम सोनड़ी ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले की दूसरी ऐसी कलाकार हैं जो अपने जिले का नाम रोशन करेंगी इससे पहले सिंगर रुकसाना मिरासी हनुमानगढ़ जिले का नाम राजस्थान से लेकर दिल्ली तक रोशन कर चूकी है
सत्यार्थ न्यूज चैनल जिला हनुमानगढ़ संवाददाता अलिशेर की रिपोर्ट। +919785510338