आज होगा विशाल विरोध प्रदर्शन, सभी सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक संगठनों ने किया आवाह्न
बरेली रायसेन मध्य प्रदेश से तखत सिंह परिहार की रिपोर्ट सिलवाह
आरएनएन बरेली। सकल हिन्दू समाज बरेली द्वारा आज सुबह 11 बजे थाना प्रांगण बरेली में उपस्थित होकर सकल हिन्दू समाज बांग्लादेश में हिन्दुओं तथ अन्य सभी अल्प संख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार तथा इस्कान के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास जी की गिरफ्तारी तथा कई हिन्दुओं को जेल में डालने जैसे कृत्यों के विरोध स्वरूप विशाल विरोध रैली निकालकर ज्ञापन दिया जायेगा। सकल हिन्दु समाज के प्रत्येक समाज के प्रमुखों ने जनता से आवाहन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हों।
इनका कहना है —
बांग्लादेश में हमारे हिन्दु भाईयों पर भयंकर अत्याचार हो रहा है। उस अत्याचार को देखते हुए हम सभी हिन्दु भाईयों से विशेष रूप से आग्रह करेंगे कि तीन तारीख को बरेली के थाना प्रांगण में बड़ी संख्या में एकत्रित हों।
परम पूज्य ब्रह्मचारी जी महाराज मांगरोल
बांग्लादेश में हिन्दु, अल्प संख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विशाल प्रदर्शन में सम्मलित हों।
नरेन्द्र शिवाजी पटेल, राज्य स्वास्थ्य मंत्री म.प्र.
बांग्लादेश में हो रहे हिन्दु समाज पर अत्याचारों की मैं तीखी भतसर्जना करता हूं एवं सकल हिन्दु समाज से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में विरोध प्रदर्शन में सम्मलित हों।
ठा. देवेन्द्र सिंह पटेल पूर्व विधायक
बांग्लादेश में अल्प संख्यक समाजों पर हो रहे अत्याचारों का बरेली जैन समाज विरोध करता है एवं समाज से अपील करता है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हों।
आशीष जैन (अल्लू) अध्यक्ष जैन समाज बरेली
बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं हिन्दु मंदिरों पर जो हमले हो रहे हैं तथा संतों की गिरफ्तारी हो रही है। इसका बरेली हिन्दु समाज विरोध करती है एवं हिन्दु उत्सव समिति बरेली सभी से अपील करती है कि आज 11 बजे होने जा रहे विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।
मनमोहन शर्मा, अध्यक्ष हिन्दु उत्सव समिति बरेली।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बरेली व्यापार महासंघ आज अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन में सम्मलित होगा। सभी व्यापारी बंधुओं से आग्रह है कि प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति देवें।
हीरेन्द्र मालवीय, अध्यक्ष व्यापार महासंघ बरेली।