Advertisement

बीकानेर-जुडो प्रतियोगिता में क्षेत्र के अभिषेक का राष्ट्रिय स्तर पर हुआ चयन , क्षेत्र का किया नाम रोशन,घूमचक्कर पर हुआ भव्य स्वागत

सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

साउथ वेस्ट जॉन इंटर यूनिवर्सिटी जुडो टूर्नामेंट 2024-25 में क्षेत्र के उदरासर गांव के अभिषेक सोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह टूर्नामेंट 27 नवंबर से 30 नवंबर तक भोपाल में आयोजित हुआ। अभिषेक, जो केसु राम सोनी के पोते और प्यारेलाल सोनी के पुत्र हैं। अभिषेक का इस उपलब्धि पर श्रीडूंगरगढ़ के घूमचक्कर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। श्री मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज और अन्य प्रियजनों ने अभिषेक को माला पहनाकर और शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया। स्वर्णकार समाज के कोषाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, शहर कोषाध्यक्ष पवन गोयतान, अनिल सोनी, विकास सोनी, मदन सोनी, परमेश्वर लाल सोनी, अजय सोनी, कैलाश सोनी, आशुतोष सोनी, महादेव सोनी सत्यनारायण सोनी, प्रद्युम्न सोनी, गोविंद सोनी, मन नी सहित समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया साथ ही, लीलाधर दर्जी, कैलाश दर्जी, मोहित सारस्वत, ओमप्रकाश सुथार, पवन कुमार स्वामी और भूमि जांगिड़ आदि ने भी अभिषेक का जोरदार स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। की आप यही क्षेत्र का नाम रोशन करते रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!