विश्व एडस दिवस पर रक्तदान कर दिल की धडकनों की जांच करवायी
पलवल-01 दिसम्बर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
विश्व एडस दिवस के अवसर पर पलवल के सेक्टर-2 स्थित नन्दग्राम सोसायटी में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के द्वारा ॐ सेवार्थ फाउन्डेशन और जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल के विशेष सहयोग सें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, ॐ सेवार्थ फाउन्डेशन के प्रधान देवेन्द्र शर्मा, जिला रेड क्राॅस सोसायटी की प्रवक्ता अल्पना मित्तल और समाजसेवी अश्वनी गम्भीर ने किया । शिविर में आर्टिमिस अस्पताल गुरुग्राम से आयी टीम के जाने माने ह्रदय चिकित्सक डा. अनस एम खान, मेडिसीन चिकित्सक डा. प्रमोद हतवाल और पेन मेडीसीन चिकित्सक डा. मोहित गुप्ता ने शिविर में आये 150 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की। रक्तदान शिविर में 31 रक्तमित्रों ने रक्तदान भी किया।शिविर का शुभारम्भ पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला, जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल के सचिव बिजेन्द्र सौरोत, सोसायटी के प्रधान सोनू गुलाटी ,विनोद बंसल, अश्वनी गम्भीर, डा. प्रमोद सोलंकी, सतीश मंगला, संजय मित्तल ने किया। शिविर में आँखों और दांतो की निशुल्क जांच के अलावा डाक्टरों द्वारा ई सी जी, पीएफ टी, आर बी एस, रक्तचाप, शुगर जांच , हीमोग्लोबिन, आदि जैसी सुविधाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई तथा निशुल्क चश्में भी वितरीत किये गये। सभी अतिथियों ने कहा कि शरीर को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए हम सभी को समय समय पर रक्तदान करने के साथ अपने शरीर की जांच भी करानी चाहिए। बिमारियों को अपने शरीर से खत्म करना है तो खानपान में भी विशेष ध्यान रखना चाहिए तभी हमारे शरीर में होने वाली बिमारियों से बचा जा सकता है। शिविर के संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने कहा कि संसार में पहला सुख निरोगी काया है और आज के आधुनिक दौर में स्वास्थ्य ही सबसे अनमोल संपत्ति है इसलिए हम सभी को निरंतर व्यायाम ,योग एवं रक्तदान के माध्यम से निरोगी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और तली-भुनी व ज्यादा कोलेस्ट्रॉल की वस्तुओं से परहेज रखना चाहिए।अश्वनी गम्भीर और देवेन्द्र शर्मा ने भी कहा कि कि रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना एक सराहनीय पहल है और कहा कि मनुष्य का स्वास्थ्य जितना सही होगा उसका जीवन उतना ही लंबा होगा । शिविर में संचालन में अल्पना मित्तल, विकास मित्तल, फरीद खान,देवदत्त शर्मा, कृष्ण, नीलन, दीपा, मुरारी मिश्रा, मनीष मंगला, राकेश गोयल, संजय टुटेजा, डा. कपिल, डा चेतन , राजीव डागर, नेपाल, दिनेश,आदि का विशेष सहयोग रहा।