रिपोर्टर-मुकेश पाराशर (जिला-शाहपुरा भीलवाड़ा
लोककवि स्व. मोहन लाल मंडेला की स्मृती में कवि सम्मेलन का आयोजन शाहपुरा
श्री राम टॉकीज में साहित्य सृजन कला संगम के तत्वाधान में लोककवि स्व. मोहन लाल मंडेला की स्मृति में हो रहा है कवि सम्मेलन का आयोजन।मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ.लालाराम बेरवा मौजूद रहे उनके साथ
नगर परिषद अध्यक्ष रघु नंदन सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल धाकड़, बालाराम खारोल, रमेश मारू, राजाराम पोरवाल, विट्ठल शर्मा सहित कहीं कार्यकर्ता व पदाधिकारी जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे !