भैरूनाथ मन्दिर में मिला जानवर का कटा हुआ सिर ग्रामीणों में फूटा गुस्सा
रिपोर्टर प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा रायला गांव में स्थित चमनिया भैरूनाथ मन्दिर में रविवार सुबह एक पशु अवशेष मिला है जिससे वहां के स्थानीय लोगों में गुस्सा फुट पड़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि रायला में गढ़ चौक में स्थित चमनिया भैरूनाथ मन्दिर परिसर में रविवार सुबह जब भक्त लोग दर्शन करने गए तो मंदिर में सुअर कि कटी हुई गर्दन पड़ी मिली ये देखते ही ग्रामीणों ने आस पास इलाके में सूचना दी सूचना मिलते ही रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी सहित पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे व अड़ोसी पड़ोसी के गांव के लोग भी पहुंच कर भीड़ जमा की गई आए दिन कहीं ना धार्मिक स्थानों पर कुछ ना कुछ घटना घटती रहती हैं जिससे हिन्दू संगठनों आक्रोश व्यक्त हो रहा है विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल द्वारा घटना के विरोध में बाजार बन्द की चैतावनी दी व आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की गई