संवाददाता देवेन्द्र कुमार सत्यार्थ न्यूज रुदावल भरतपुर,राजस्थान
भरतपुर की लाचार भ्रष्ट पुलिस अपराधियों से तालमेल बना मासिक बंधी में व्यस्त-बनावत
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर पुलिस को लेकर पिछले काफी समय से उठ रही उंगलियों पर अब बयाना विधायक ऋतु बनाबत ने मौहर लगाते राज्य के मुख्यमंत्री को आगाह किया है कि समय रहते पुलिस की कार्यशैली को नियंत्रित नही किया गया तो इसके अंजाम भुगतने के लिए सरकार को तैयार रहना चाहिए। विधायक ने अपने पत्र में भरतपुर पुलिस को लाचार व भ्रष्ट बताते कहा है कि पुलिस अपराधियों से तालमेल बनाकर मासिक बंधी में व्यस्त है जिसकी बजह से आमजन त्रस्त है। बनावत ने पत्र में भरतपुर पुलिस को किस तरह से सुशोभित किया है आप खुद पढ़ लीजिए। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया ही नही प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये भरतपुर पुलिस की अनैतिक गतिविधियों, अवैध बसूली व अनाचार की खबरे प्रमुखता से सामने लाई जा रही है लेकिन आश्चर्यजनक है कि इन पर अंकुश लगाने की जगह जुम्मेदार पुलिस अधिकारी खुद ही अपनी पीठ थोथपाने में लगे है। सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार followers