सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए.
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक अधेड़ घायल हुआ है, जिसे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना बल्दीराय थानाक्षेत्र के सकला परसपुर गांव की है.
अंतिम संस्कार से वापस आते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर के सेमरा घाट निवासी बाले उर्फ रघुनाथ निषाद (30) निवासी अपने रिश्तेदार राम संजीवन (51) पुत्र मुरली प्रसाद निवासी कलखुरा गोसाईगंज के साथ बाइक से रामपुर थाना बल्दीराय में एक अंतिम से संस्कार में शामिल होने गए थे.
दोनों वहां से शुक्रवार शाम अंतिम संस्कार से अपने घर वापस जा रहे थे। जब वे बल्दीराय के सकला परसपुर पुलिस चौकी वलीपुर के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
परिजनों में मचा कोहराम
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पीआरवी दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने बाले उर्फ रघुनाथ को मृतक घोषित कर दिया.
राम संजीवन की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया. सूचना पर चौकी इंचार्ज वलीपुर थाना बल्दीराय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर परिवार वाले चीख-पुकार करते हुए कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं.