ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को संकटमोचन हनुमान मंदिर में वितरण करी 500 कंबल
रिपोर्टर प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा शहर में हैड पोस्ट ऑफिस के पास स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में शनिवार को निर्धन परिवार वाले के असहाय व जरूरतमंदों को कड़क ठंड से बचाव के लिए पांच सौ कंबल बांटे गए गुफ्त भामाशाह परिवार के समर्थन से कम्बल वितरण करी इस मौके पर मुख्य अतिथि हरिसेवा धाम के महामंडलेश्वर हंसाराम जी महाराज व संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ कम्बल लेने के लिए गरीब व असहाय कैटेगरी के सैंकड़ों संख्या में लोग उपस्थित हुए महामंडलेश्वर हंसाराम जी महाराज ने इस कार्यक्रम की सराहना कि व बताया कि महंत बाबूगिरी जी महाराज के सानिध्य में संकटमोचन हनुमान मंदिर द्वारा मानव सेवा , समाज सेवा ओर धर्म सेवा के अनुकरणीय कार्य किया असहाय लोगों की सेवा करने से सुख की प्राप्ति होती है महंत बाबूगिरी जी महाराज ने कहा है कि कम्बल का वितरण जरूरतमंद लोगों को ही दिया जाए इस कार्यक्रम में सहयोग देने वाले महावीर अग्रवाल गजानंद बजाज रमेश बंसल प्रमोद अग्रवाल कन्हैयालाल स्वर्णकार बद्रीलाल सोमानी डॉ अनिल जोशी रामेश्वर लाल ईनाणी दिलीप कोगटा सहित अन्य शामिल थे