लापरवाही. पंचायत पर ताला सरपंच सेक्रेटरी लापता
कस्बाथाना में कीचड़ भरी राह से गुजरने की मजबूरी, ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
रिपोर्ट बारां राजस्थान
लेखराज शर्मा
कस्बाथाना. कस्बे की ग्राम पंचायत वर्तमान में सफाई के नाम पर कागजों में घोड़े दौड़ाती नजर आ रही है। जिसके चलते कस्बे की नालियों के हालात बदतर हो रहे हैं। ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते कस्बे की सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई नजर आ रही है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। कस्बेवासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत के कर्मचारी कभी कबार नालियां साफ करते हैं तो उसका मलबा भी उठाकर नहीं ले जाते हैं जो वापस नालियों में चला जाता है। जिससे साफ सफाई करना ना के बराबर हो जाता है ।
शाहबाद क्षेत्र के कई गांवों में अब कभी ग्रामीणों को कीचड़ भरी राह से गुजरना पड़ रहा है। कस्बाथाना गांव में मुख्य रोड की नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से आम रास्ते पर गंदा पानी बह रहा है। वार्ड पांच में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पूरानी पंचायत के पीछे, पलको नदी के पास साथ ही सभी वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं साथ ही सरपंच योगश सहरिया से बात की जाती है तो बोला जाता कि सेक्रेटरी द्वारा बील पास नहीं किए जाते वहीं सेक्रेटरी रेखम जाटव से बात की जाती है तो आश्वासन देकर टाल दिया जाता है साथ ही बिल पास न होने की बात सेक्रेटरी द्वारा कही जाती हैं। गंदगी होने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
((( पंचायत पर लगा रहता है ताला सात दिन में एक दिन भी नहीं खुलती पंचायत))))
कस्बाथाना ग्राम पंचायत का कार्यालय तय समय पर बंद रहने और कार्यालय पर ताला लगा रहने से लोगों को कामों के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत भवन के नियमित नहीं खुलने के कारण लोगों के पंचायत संबंधी कामों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच सहित पंचायत स्टाफ समय पर मौजूद नहीं रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के ऐसे लोग एवं छात्र-छात्राएं जिनको ग्राम पंचायत से दस्तावेज आदि कार्य संपादित करवाने होते हैं, उनके काम समय पर नहीं हो पाते है। पंचायत क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर रास्तों में कीचड़ फैला हुआ है। पंचायत में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय को नियमित खुलवाने एवं स्थायी कार्मिकों को मौजूद रखने के लिए पाबंद करने की मांग की है वहीं इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात की तो उन्होंने मामले की जांच कर संबंधित पर कार्रवाई की बात कही।
((ग्रामीणों ने की सफाई की मांग )))
कस्बाथाना के ग्रामीण बच्चनलाल जाटव, अरविन्द, राहुल, शुभम, हेमंत, लखन, राजू, हेमराज, अंकुर, सूरज, मोंटू, रेहान, इरफान, रतनेश, राज, विसाल, सतीश राठौर, बिन्नू, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कस्बे में सफाई कराने की मांग की है, सफाई नहीं होने से पर ग्राम पंचायत पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
( सफ़ाई के लिए ग्राम पंचायत पर पैसा आता है बिल पास करने की कोई बात नही रहती है। सरपंच और सेक्रेटरी को कस्बाथाना में सफाई कराने के लिए पाबंद किया जाएगा सभी वार्डों में सफाई कराई जाएगी . वर्जन. बनवारी लाल मीणा विकास अधिकारी शाहबाद)