सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ के सरदारशहर रोड पर लंबे समय से सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ आज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे यातायात व्यवस्था सुधरेगी,साथ ही सड़क हादसों की संभावनाओं पर भी लगाम लगेगी। सरदारशहर रोड पर स्टेट हाईवे के दोनों ओर बजरी और ग्रीट डालकर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। इससे यातायात बाधित हो रहा था और हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा था। आज श्रीडूंगरगढ़ थाना अधिकारी इंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में सख्त कदम उठाया है। ASI रविंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने कार्रवाई शुरू की। दुकानदारों को समझाइश दी जा रही है कि सड़क के किनारे बजरी ग्रीट ईंटें न डालें क्योंकि इससे हादसा की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ट्रैक्टर जेसीबी लगाकर सड़क के किनारे डाले गए बजरी ग्रीट को हटाने का काम शुरू किया गया है।