सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में युवाओं में भरा जोश, कहा- युवा का विजन ही सरकार का मिशन
*2* पीएम मोदी ने बुधवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रांड फिनाले में भाग लिया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हैकॉथान में शामिल हुए युवाओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि मैंने हमेशा लालकिले से एक बात कही है कि सबका प्रयास। आज का भारत सभी के प्रयास से ही तेज गति से आगे बढ़ रहा है
*3* पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी में से एक है। हमारा देश बड़े पैमाने पर डिजिटली कनेक्ट हो रहा है, ऐसे में साइबर क्राइम का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है, इसलिए जिन समाधानों पर आप काम कर रहे हैं, ये भारत के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आज देश में ड्रोन का अलग-अलग सेक्टर्स में बहुत इस्तेमाल हो रहा है
*4* सदन में TMC सांसद ने सिंधिया पर की विवादित टिप्पणी, भाजपा ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग
*5* TMC सांसद सिंधिया से बोले- आप लेडी किलर हैं, बोले- सुंदर हैं तो जरूरी नहीं कि अच्छे आदमी हैं, विलेन भी हो सकते हैं
*6* नये RBI गवर्नर बोले- बैंकिंग सिस्टम मजबूत बनाना मेरी प्राथमिकता, अभी आर्थिक स्थिति और ग्रोथ रेट से संबंधित पहलुओं की स्टडी करूंगा
*7* वित्तमंत्री बोलीं- बैंक गांधी फैमिली के दोस्तों की ATM थीं, राहुल ने कहा था- मोदी सरकार में सरकारी बैंक सिर्फ अमीरों की फाइनेंसर
*8* मोदी कैबिनेट की आठवीं बैठक आज, पिछली मीटिंग में PAN कार्ड में QR कोड लगाने और स्टूडेंट्स को वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन का फैसला लिया था
*9* राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के काफिले में घुसी टैक्सी, 2-गाड़ियों से भिड़ी, रोकने वाले ASI को उड़ाया, मौत; भजनलाल खुद अस्पताल लेकर गए थे
*10* महाराष्ट्र: नई कैबिनेट से पिछली सरकार के कुछ मंत्रियों को हटा सकती है शिवसेना, नए चेहरे को मिल सकती है जगह
*11* मंत्रालयों पर मंत्रणा के लिए देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार बुधवार को दिल्ली पहुंचे ,गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। हालांकि कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में एकनाथ शिंदे मौजूद नहीं रहेंगे
*12* पिछली सरकार के दौरान जब शिंदे मुख्यमंत्री थे, तो गृह मंत्रालय देवेंद्र फडणवीस के पास था। फडणवीस तब डिप्टी सीएम थे। सूत्रों के मुताबिक, शिंदे भी अब ऐसा ही चाहते हैं। हालांकि भाजपा गृह मंत्रालय देने के पक्ष में नहीं है।
*13* महाराष्ट्र चुनाव में 1,440 VVPAT का किया गया सत्यापन, चुनाव अधिकारी बोले- EVM की गणना से मिले सभी नतीजे
*14* मलेरिया का मिल गया तोड़, मददगार साबित होगी नई वैक्सीन; ट्रायल का पहला चरण सफल
*15* दुनियाभर में घंटे भर से ज्यादा देर तक वाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम डाउन रहा META का सर्वर, देर रात बहाल हुईं सेवाएं
*16* उत्तर भारत में अगले चार दिन शीतलहर का अलर्ट; हिमाचल में जमा देने वाली ठंड, कश्मीर में भी बढ़ी कंपकपी
*==============================*