सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
अपना पूरा जीवन शिक्षा सामाजिक चेतना को समर्पित करने वाले अंचल के किसान क़ौम के प्रथम चिकित्सक पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजस्थान सरकार के पद पर पहुँच कर गाँव और किसान के मान सम्मान के लिए नींव और आधारशीला बने स्व.डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर जी डूडी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा ने उन विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए हर हालात में किसान क़ौम का स्वाभिमान बढ़ाया/उनका जीवन संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणा है।विधायक सुशीला रामेश्वर जी डूडी पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत प्रिंस एजुकेशन हब सीकर के डायरेक्टर डॉ पीयूष सुंडा,पूर्व राज्य मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा प्रेम बुड़िया कांग्रेस नेता कॉमरेड हनुमान सिंह चौधरी उद्योगपति राजाराम धारणीया,नंदराम भादू RPS,शिक्षक नेता रेवंतराम चौधरी,कृषि अधिकारी रमेश भांभू,कृषि अधिकारी रामकुमार सारण,शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सारण,धर्मेंद्र थोरी डॉ महिपाल नेहरा डॉ सुनील खोथ,युवा संघ अध्यक्ष प्रेमचंद सोनी,दयाराम जी बेनीवाल,पार्षद विकास सियाग सहित प्रबुद्ध जनों ने डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।