सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
बेखौफ बदमाशों ने खेत में महिला के आभूषण लूटकर हुए फरार-
भीलवाड़ा – शाहपुरा
शाहपुरा जिले के काछोला कस्बे में शुक्रवार को दिनदहाड़े खेत पर काम कर रही महिला के बदमाशों ने ढाई लाख रुपए के आभूषण लूट कर फरार हो गए। अज्ञात बदमाशों ने खेत पर काम कर रही महिला लाड देवी तेली को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
काछोला निवासी पीड़िता ने सत्यार्थ न्यूज़ को बताया कि वह जब खेत पर कपास इकट्ठा कर रही थी अज्ञात बदमाश पीछे आए और ओढ़नी को आंखों के आगे लपेटकर नीचे गिरा दिया। गले को भी दबा दिया ताकि चिल्ला नहीं सके, एवं नाक कान और गले के आभूषण छीन कर ले गए। अचानक हुई इस घटना से महिला बद हवास होगई। इस घटना से क्षेत्र की महिलाओं में डर व्याप्त हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस एवं परिजन मौके पर पहुंचे। पीड़ित महिला को उपचार के लिए काछोला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। वही ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस का खौफ नहीं होने की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही है। काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी के अनुसार काछोला राजगढ़ मार्ग पर महिला खेत पर कार्य कर रही थी पीड़िता लाड देवी के बयान के आधार पर पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। पीड़िता के आंखों पर चुन्नी धक देने से बदमाशों को पहचान नहीं पाई।