सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
सीएम भजनलाल शर्मा आज भीलवाड़ा में
शाहपुरा में करेंगे महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण
भीलवाड़ा _शाहपुरा
सीएम भजन लाल शर्मा बुधवार को एक दिन के पाली ,भीलवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे । सीएम 11:30 नाथडियास सहाड़ा पहुंचेंगे तथा 11.45 बजे नाथडियास में सहाड़ा विधायक लादुलाल पितलिया की माताजी स्वर्गीय मदनी बाई के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे ।इसके साथ ही स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:25 बजे शाहपुरा के लिए रवाना होंगे।
सीएम शर्मा दोपहर अमर शहीद त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक पर पहुंचेंगे। स्मारक पर शहीदों को माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद नगर परिषद द्वारा निर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी सर्किल पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
इसके बाद राजकीय महाविद्यालय में नवनिर्मित विंग का और साथ ही बालिका महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण करेंगे।
बाद में कॉलेज ग्राउंड में सभा को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटे तक शाहपुरा में रहेंगे। उसके बाद दोपहर 2:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्कर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
सीएम के दौरे को लेकर कलेक्टर नमित मेहता, एएसपी पारस जैन, सहाड़ा एएसपी रोशन पटेल, गंगापुर सीओ रविंद्र प्रताप सिंह व गंगापुर एसडीएम राजेश विश्नोई ने मंगलवार शाम नाथड़ियास पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हेलिपेड निर्माण सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया।जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सीएम भजन लाल शर्मा हेलिकॉप्टर से सुबह 11:35 बजे नाथड़ियास पहुंचेंगे।
दोपहर 12:15 बजे शाहपुरा के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 12:45 बजे- हायर सेकंडरी स्कूल में बने हेलीपेड पहुंचेंगे।
दोपहर 12.55 बजे – त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर शहीदों को माल्यार्पण।
दोपहर 12:55 से 2:05 बजे तक महाराणा प्रताप की मूर्ति, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति का अनावरण, कन्या महाविद्यालय व कॉलेजों के भवनों का लोकार्पण, सभा में संबोधन_
दोपहर में 2:10 बजे वापस हेलीपेड पहुंचकर 2:15 बजे पुष्कर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।