रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार।
डाबडा चौक पुल पर कार मे स्पीकिंग से लगी आग कार सवार दोनो लोग सुरक्षित।
हिसार, डाबडा चौक रेलवे ओवर ब्रिज पर शहर की तरफ जाते हुए फतेहाबाद की एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी मे आग लग गई। चंद मिनटो मे ही गाड़ी पूरी तरह से धधक उठी।गनीमत रही कि कार मे सवार दो व्यक्ति बार बार बच गए। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की तीन गाडिया मौके पर पहुची,हालाकि जब तक पूरी गाड़ी जल चुकी थी।दमकल केंद्र के अधिकारी ने बताया कि गाड़ी फतेहाबाद के व्यक्ति के नाम है।गाड़ी चालक ने बताया की शहर की तरफ जाते हुए पुल पर आगे की लाइट मे स्पीकिंग हुई और अचानक से गाड़ी ने आग पकड ली।दमकल की गाडियो ने पहुंच कर पानी फेका तो तेल जैसा पदार्थ खूब बह गया।इस दौरान करीब घण्टे भर जाम लगा रहा।जिससे वाहन चालको को परेशानी हुई। इससे पहले पुल पर किसी गाड़ी से तेल लीक हुआ और तेल पर टायर फिसलन के कारण कई टू व्हीकल वाहनो की टक्कर भी हो गई।