थाना गोसाईंगंज क्षेत्र अर्जुनपुर में एक दिन पूर्व गायब नाबालिक किशोर अमितेश की हत्या शव झाडियों में मिला वही पीड़ित पारिवार का अरोप पडोसी ने हत्या अरोप
गौरव पान्डेय संवाददाता
सुलतानपुर!! आज केवल एक बाप की आँखों का तारा नहीं टूटा है!!एक माँ की गोद सुनी हुयी है!!एक परिवार की उम्मीदें बिखर गयी हैं!!
आये दिन हो रही ऐसे घटनाओं ने सब के आत्मा को झक झोर कर रख दिया है!!
अभी तो मासूम अमितेश ने बस दुनिया को निहारा ही था!!ठीक से देखा भी नहीं था!!
बहुत ही दुःखद… घटित हुयी है!! इस तरह की हो रही घटनाएं बनी चर्चा का विषय!!
अपने बच्चों को असुरक्षित महसूस करने लगे है!!
अध्यक्ष पदाधिकारी के साथ पीएम हाऊस पहुंच कर पीड़ित परिवार से घटना बारे ली जानकारी परिवार का अरोप पडोसी युवक
की हत्या!!
साथ पुलिस,प्रशासन से मांग की घटना में शामिल अरोपी के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाय!!
हर आंख में आंसू है!! हर आंख आज नम है!! दुःख की इस घड़ी में!! खड़े साथ में हम हैं!!
पप्पू कोरी डा अम्बेडकर जनसेवा फाऊंडेशन सुलतानपुर उ०प्र