Advertisement

सक्ती-खेलो इंडिया फुटबाल लघु प्रशिक्षण केन्द्र रगजा हेतु प्रशिक्षक के चयन के लिए संशोधित वाक इन इंटरव्यूव 07 मार्च को

http://satyarath.com/

खेलो इंडिया फुटबाल लघु प्रशिक्षण केन्द्र रगजा हेतु प्रशिक्षक के चयन के लिए संशोधित वाक इन इंटरव्यूव 07 मार्च को

            सक्ती 4 मार्च 2024/ भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अतंर्गत सक्ती जिले में ‘‘ खेलो इंडिया का फुटबाल लघु प्रशिक्षण केन्द्र रगजा में स्वीकृत किया गया है। योजना की गाईडलाईन अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 01 प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है। प्रशिक्षक के लिए योग्यता – फुटबाल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैम्पियनशिप (फुटबाल महासंघ द्वारा आयोजित) में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्व-विद्यालयीन फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व एवं प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए। प्रशिक्षक भर्ती हेतु अभ्यर्थीयों को अपने बायोडाटा के साथ दिनांक 01 मार्च 2024 को सुबह 11 बजे कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सक्ती में उपस्थित होकर वाक इन इंटरव्यूव में शामिल होने हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था, जिसे अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया था। उक्त प्रशिक्षक भर्ती हेतु दिनांक 7 मार्च 2024 दिन गुरूवार को सुबह 11 बजे कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सक्ती में उपस्थित होकर वाक इन इंटरव्यूव में शामिल हो सकते है। निर्धारित समय के पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जायेगा।
     खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रशिक्षक के चयन पश्चात् भारत सरकार के खेलो इंडिया योजना के पोर्टल में प्रशिक्षक के बायोडाटा की एंट्री के पश्चात् भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षक के वेतन के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली राशि से प्रशिक्षक को प्रतिमाह 25,000 रूपये का वेतन, शासन के प्रचलित नियमानुसार प्रदान किया जायेगा। चयनित प्रशिक्षक को राज्य सरकार के किसी भी मद से वेतन भुगतान नहीं होगा और न ही चयनित प्रशिक्षक राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन से वेतन की मांग कर सकेगा। उक्त प्रावधानों के अनुरूप निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रशिक्षक या खिलाड़ी को वाक इन इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है।
पत्रकार प्रदीप मिरी सक्ति जिला
मोबाईल नंबर,6268662065 
समाचार एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!