टवेरा गाड़ी में मिला गुजरात से चुराया गया 482 किलो कॉपर केबल व एक मुल्जिम को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना पुलिस की कारवाई रात्रि गश्त के दौरान एक टवेरा गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली गई तो गाड़ी में भारी मात्रा में कॉपर वायर भरा हुआ मिला कार में बैठा सवार से पूछताछ की तो गुजरात से चुराने की बात की कबूल किया मामला जिले के कारोई थाना क्षेत्र का हे एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर सहित पुलिस जाब्ता गश्त के दौरान थाना सर्किल के मोमी कस्बे में एक संदिग्ध कार का पीछा करके नेवरिया के जंगल में गाड़ी को रुकवाकर कर चैक किया तो गाड़ी के अंदर कॉपर वायर भरा हुआ था पूछताछ में कार ड्राइवर ने ये कॉपर वायर गुजरात के अरावरी जिले के मोडासा गांव के खरोदा सोलर प्लांट से चुराना बताया गया