अजीत मिश्रा बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती जनपद में पूर्व विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दयाराम चौधरी ने डोंगा पूजन कर मुण्डेरवा मिल के पेराई सत्र का किया शुभारम्भ
– जनपद में कद्दावर व चर्चित चेहरों में शुमार हैं पूर्व विधायक दयाराम चौधरी
– क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों के बीच में मजबूत पकड़ रखतें हैं पूर्व विधायक दयाराम चौधरी
बस्ती – पूर्व विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दयाराम चौधरी ने डोंगा पूजन कर मुण्डेरवा चीनी मिल के पेराई सत्र का विधिवत शुभारम्भ किया । क्षेत्र के तीन किसानों ने अपना बलिदान देकर मुण्डेरवा चीनी मिल को बचाया था
जनपद में स्थित मुण्डेरवा चीनी मिल के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने डोंगा पूजन कर किया । पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पेराई सत्र लगभग एक सप्ताह पहले शुरू हुआ है जिससे मिल क्षेत्र के किसानों को समय से गन्ना बेंचने में सहूलियतें मिलेगी । समय से गन्ना का खेत खाली होने से किसान उसमें आसानी से गेंहूँ की फसल उगा सकेंगे । जनपद में गन्ना किसानों की प्रमुख नकदी फसल है । गन्ना की फसल को लेकर जनपद का किसान तमाम उम्मीदें लगाए रहता है । जनपद का किसान मुण्डेरवा चीनी मिल को बचाने में काफी लड़ाई लड़ा है जिसका परिणाम है कि मुण्डेरवा मिल का वजूद बचा हुआ है व वर्तमान में क्रियाशील है ।