गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“जीजा ने साले को गोली मारी हुई मौत”।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर :
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
मृतक रमेश अग्रहरि (संवाद) फोटो फाइल सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश
घटनास्थल पर परिजन और जांच पड़ताल करने पहुंचे पुलिस ( संवाद) फोटो फाइल सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
मृतक रमेश अग्रहरि को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर लेकर पहुंची पुलिस और परिजन।
घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस (संवाद )फोटो फाइल सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
सरेशाम बहनोई ने साले को मारी गोली, रिश्ते हुए तार तार। घटना में बहनोई की मौत, जिला अस्पताल में लगी मोहल्ले वासियों की भीड़। सूचना पर पहुंचे नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। नगर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर चौकी अंतर्गत कटहल वाली बाग के निकट की घटना। घटना के पीछे प्रथम दृष्टया आ रही पारिवारिक कलह। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा बोले, घरवालों से पूछताछ के आधार पर की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई। मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा मामले का खुलासा।