रविवार दिन होगा ध्यान महोत्सव; मिरज में तेजज्ञान फाउंडेशन द्वारा आयोजन
Please Share This News
Sudhir
Spread the love
रिपोर्टर प्रवीण सिंह राजपूत
मिरज तहसील से
तेजज्ञान फाउंडेशन शांति स्थापित करने और लाखों लोगों के जीवन में ध्यान और आध्यात्मिक उपकरणों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है। फाउंडेशन की ओर से जानकारी दी गई कि फाउंडेशन की ओर से आगामी रविवार यानी 1 दिसंबर को शाम 4 से 7 बजे तक मिरज शहर बालगंधर्व थिएटर में रजत जयंती ध्यान महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्यमी गिरीश चितले और सिद्धिविनायक गणपति कैंसर अस्पताल के डॉ. विकास गोसावी उपस्थित रहेंगे। तेजज्ञान फाउंडेशन को ‘हैप्पी थॉट्स’ के नाम से जाना जाता है। यह वर्ष इस फाउंडेशन का रजत जयंती वर्ष है और फाउंडेशन के संस्थापक तेजगुरु साराश्री ध्यान और आध्यात्मिक उपकरणों की मदद से लाखों लोगों को उनके जीवन में नई ऊर्जा देने का काम कर रहे हैं। हालांकि, फाउंडेशन की ओर से अधिक से अधिक नागरिकों से अपील की गई है कि वे रविवार को महोत्सव में शामिल हों और अपने जीवन में एक नई अनुभूति प्राप्त करें.
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें