रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार।
असल दिव्यांगजन का मेडिकल फार्म लेकर पहुची दूसरी महिला व एक व्यक्ति को डाक्टर मे पकडा।
डाक्टर ने फार्म पर लगे फोटो से पहचाना,आरोपी कार मे बैठ कर फरार हो गया। हिसार, जिला नागरिक अस्पताल मे हड्डी रोग विभाग मे जमकर हंगामा हुआ। यहां असल दिव्यांगजन की बजाए दूसरी महिला को लेकर एक व्यक्ति पहुंच गया।डाक्टर को फार्म पर लगी फोटो व सामने खड़ी महिला पर शक हुआ। उन्होने महिला से सवाल जवाब किए तो संतोषजनक जवाब नही दे सकी। साथ आए व्यक्ति से असल दिव्यांगजन के बारे मे पूछा तो वह भी बगले झांकने लगा।इस दौरान डाक्टर ने पकड लिया तो व्यक्ति ने हाथ जोड लिए। कैबिन के बाहर निकला को डाक्टर ने खूब फटकार लगाई। इस के बाद व्यक्ति वहां से तुरंत गाड़ी मे बैठ कर निकल गया।