Advertisement

दौसा-केयान डिस्टलरी के एम0डी0 विनय कुमार सिंह के माताजी तेरहवीं में समाजिक कार्यकर्ता से लेकर बड़े लोगों का हुआ जमावड़ा

केयान डिस्टलरी के एम0डी0 विनय कुमार सिंह के माताजी तेरहवीं में समाजिक कार्यकर्ता से लेकर बड़े लोगों का हुआ जमावड़ा

लोकेशन मंडावर दौसा

रिपोर्ट नीरज मीणा

मंडावर।केयान डिस्टिलरी के प्रबंध निदेशक और श्रेयस शार्टेक्स इंडिया लिमिटेड के सस्थापक विनय कुमार सिंह जी के माता जी की तेरहवीं ब्रह्मभोज मऊ स्थित उनके पैतृक निवास पुनापार में श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। परंपरागत पूजा पाठ होने के बाद उनके पिता श्री महेंद्र सिंह जी ने अपने स्वर्गीय पत्नी के श्रद्धा में दीप जलाकर चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की,तत्पश्चात विनय कुमार सिंह ने मां के लिए दीप जलाकर चित्र पर पुष्प अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मां के प्रति कृतज्ञता का भाव ज्ञापित करते हुए नतमस्तक होकर प्रणाम किया,इस अवसर पर नगरा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार सिंह जी के साथ आए हुए सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।केयान डिस्टीलरी के महाप्रपंधक एपी मिश्रा , अंकुर गंगवार,नितिन दीक्षित,नरेंद्र सैनी,विकास त्रिपाठी श्रेया सोरटेक्स के जीएम दिनेश कुमार शुक्ला, भगत जी की पूरी टीम ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अभी तक उपस्थिति गणमान्य लोगों का आना जाना लगा हुआ है,आज विनय सिंह की माता को श्रद्धांजलि देने आजमगढ़ मंडल के साथ गोरखपुर से भी बड़ी तादात में लोगों का आना शुरू हो गया है। कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था में लगे जे के पांडेय, केयान डिस्टिलिरिज से अमित कुमार पांडेय सहित नगरा से अजय सिंह आदि मौजूद है । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक सहजनवा माननीय प्रदीप शुक्ला,विधान परिषद सदस्य माननीय धर्मेंद्र सिंह ,भारतीय जनता पार्टी के भाजयुमो के पूर्व कार्यकारिणी के सदस्य राज गौरव सिंह ,विधायक प्रदीप शुक्ला जी के लखनऊ के सचिवालय प्रभारी कौशिक जी ,के के ग्रुप के एमडी जगदीश आनंद जी,प्रमुख नगरा,प्रमुख, मडियांव,दर्जनों जिलापंचायत के सदस्य गण के अलावा सहजनवा गोरखपुर से राष्ट्रीय सहारा के सत्यप्रकाश त्रिपाठी, दैनिक जागरण के श्री संतोष कुमार गुप्ता बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान गण भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। केयान डिस्टिलिरिज के प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने सभी जहां सभी आगुंतकों की अगवानी की वहीं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!