सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। कक्षा 9 से 12वीं तक की परिक्षाएं 12 दिसम्बर से शुरू होकर 27 दिसम्बर तक चलेंगी। प्रदेश में जिला स्तर पर होने वाली समान परीक्षा योजना अबकी बार पूरे प्रदेश में लागू है। यानि पूरे राजस्थान में कक्षा 9वीं से 12वीं तक एक ही समय में विषयवार एक ही प्रश्रपत्र के आधार पर होगी। 12 दिसम्बर से शुरू होने वाली प्रायोगिक परीक्षाएं 16 दिसम्बर तक चलेंगी जिसके पश्चात 17 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक लिखित परीक्षाएं आयोजित होंगी।
25 दिसम्बर से नहीं होगी छुट्टियां
अबकी बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से नहीं होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया को जानकारी दी की इस बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से नहीं होकर सर्दी बढऩे पर किया जायेगा। अमूमन प्रदेश में शीतकालीन अवकाश के बाद तेज सर्दी का एक दौर आता है जिसमें स्कूलों की छुट्टियां करनी पड़ती है। इस बार विभाग ने ये निर्णय लिया है।