सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने ट्रॉमा सेंटर बनाने की मांग को लेकर धरना लगातार आज 43 दिन भी जारी
ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति द्वारा जारी धरने के 43 वे दिन भी हमेशा की तरह आज भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया और निवेदन किया गया की ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए साथ ही वार्ड संख्या 4,6,7,8 में रात्री चौपाल लगाकर आगामी रणनीति के लिए विचार विमर्श किया गया व अनेको साथी संघर्ष समिति से जुड़े चौपाल में आशीष जाड़ीवाल,भवनलाल प्रजापत,जावेद बेहलिम मदनलाल प्रजापत,भागूराम जाखड़,लूणाराम बना सीताराम,मंतुराम वाल्मीकि उपस्थित रहे।