सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
महापुरुष समारोह समिति श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने जानकारी देते हुए बताया की मातृत्व स्वास्थ्य निदेशक जयपुर डॉ तरुण चौधरी की अगुवाई में टीम ने पीबीएम अस्पताल बीकानेर के लेबर रूम तथा मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर की गुणवत्ता का निरिक्षण किया अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग अध्यक्ष डॉ स्वाति फलोदीया, डॉ पारुल प्रकाश, डॉ अनीता शर्मा ने बताया कि महापुरुष समारोह समिति श्री डूंगरगढ़ ने अस्पताल के लेबर रूम को सुसज्जित करने मरमत और निर्माण तथा आधुनिक औजार, यँत्र मशीने इत्यादि उपलब्ध करवाने में चालीस लाख रूपये से भी ज्यादा राशि खर्च की है समिति के अति महत्त्व पूर्ण सहयोग के कारण ही निदेशक महोदय की टीम ने इसका चयन किया समिति ने तीन बड़े हॉल तो तैयार कर के सुपुर्द कर दिए है तथा दो में कार्य उन्नति पर है उन्हें भी शीघ्र सुपुर्द कर दिया जायेगा समिति ने ये सारा कार्य श्री डूंगरगढ़ तहसील के भामाशाहों के सहयोग से करवा रही है।