विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोटीपा में
योगाभ्यास के विभिन्न प्रकार के बारे में योगाचार्य श्री ललित कुमार चौधरी ने करवाए
संवादाता ललित कुमार चौधरी
उदयपुर राजस्थान
उपरोक्त विषय अनुसार आज दिनांक 25.11.2024 को स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोटीपा में
योगाभ्यास के विभिन्न प्रकार के बारे में योगाचार्य श्री ललित कुमार चौधरी ने करवाए साथ में चिकित्सा अधिकारी श्रीमान वीरेंद्र जी गुर्जर , कंपाउंडर श्री राधेश्याम मेघवाल,प्रधानाध्यापक जी लोकेश जी मीणा शारीरिक शिक्षक श्री भीमलाल मेघवाल इंद्र सिंह जी शक्तावत श्रीमती माधुरी जैन, श्रीमती नीलिमा झाला ,श्री लाल सिंह जी राठौड़, श्री अतुल जी चतुर्वेदी, अविनाश जी परमार ,श्री उज्जवल जी व्यास, एवं विद्यालय की सभी छात्र छात्राओं ने योग का लाभ लिया, जिसमें पद्मासन अनुलोम विलोम ,कपालभाति भ्रामरी प्राणायाम, ताड़ासन, चक्रासन ,आदि योग प्राणायाम करवायें ,एवं श्री डॉक्टर ललित कुमार चौधरी ने आसन प्राणायाम के लाभ एवं सर्वांगीण विकास पर चर्चाएं की