किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपना पहला वर्षगांठ केक काटकर धूमधाम से उपहार देकर मनाया
प्रयागराज इरफान खान की
रिपोर्ट
प्रयागराज – किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी 43/1 सरदार पटेल मार्ग ने अपना पहला वर्षगांठ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ उपहार देकर मनाया।
मुख्य अतिथि के रूप में मैनेजिंग डायरेक्टर किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के अभिषेक रंजन अग्रवाल अपने धर्म पत्नी के साथ उपस्थित थे। केक काटकर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी। इस अवसर पर रुद्र इवेंट की एकता और अमरीश जी, प्रियंका ,तनु और कृष्णा डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के सारे स्टाफ उपस्थित थे। मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण ब्यूरो की डिस्ट्रिक्ट लेवल वाइस प्रेसिडेंट प्रयागराज पूनम चौरसिया भी अपनी बेटी प्रियांशी क्वीन प्रयागराज के साथ किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के रफत सर और स्टाफ को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंची।