अजीत मिश्रा बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती
सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को धराशाई करने में लगे ग्राम प्रधान और सचिव अक्सडा।
मनरेगा का मास्टरमाइंड सचिव 119 मजदूरों की जगह 8 मजदूर में चलता है काम।
योगी सरकार के सख्त कार्रवाई के बाद भी ग्राम पंचायत को लूटने में लगे प्रधान और सचिव।
चक बंद निर्माण कार्य के नाम पे तीन साइडों पर मिला कर 119 मजदूर की लगी फर्जी हाजिरी धरातल पर मिले 8 मजदूर ।
भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे ग्राम प्रधान व सचिव अक्सडा ।
खण्ड विकास अधिकारी आखिर क्यों ऐसे भ्रष्टाचारी प्रधान और सचिव के आगे हुए नतमस्तक।
मीडिया टीम के 2 दिन के पड़ताल में 119 मजदूरों की जगह नजर आए 8 मजदूर काम करते हुए।
अधिक मजदूर दिखाकर ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर कर रहे हैं खूब गोलमाल।
खण्ड विकास अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया गया तो खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
खण्ड विकास अधिकारी से अभी तक नहीं हो पाई कोई कार्यवाही भ्रष्टाचारियों का और भी बड़ा मनोबल।
बहादुरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अक्सडा का पूरा मामला।