चंडी (सोलन) स्कूल मे सात दिवसीय एन एस एस कैंप का समापन
चंडी से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट
25/11/2024
चंडी सोलन : उप तहसील कृष्णगढ़ की ग्राम पंचायत चंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी में आज सात दिवसीय एनएसएस के स्पेशल कैंप का विधिवत रूप से समापन हुआ l इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बीएसएनल कॉलेज आफ एजुकेशन चंडी के प्रबंधन समिति के सचिव चंद्रमोहन शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत चंडी के प्रधान बलवंत ठाकुर उनके साथ कॉलेज के हिंदी के प्रवक्ता हीरा दत्त शर्मा, पंचायत चंडी के सदस्य चमन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का बच्चों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम के स्पेशल कैंप के बारे में विशेष जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि यह स्पेशल कैंप 19 नवंबर से आरंभ हुआ था। इस कैंप में देवेंद्र के साथ बबीता शर्मा भी उपस्थित थे। बच्चों ने इन सात दिनों में विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई एवं अन्य सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में बढ़कर भाग लिया। आज समापन समारोह के उपलक्ष्य में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। शिवर में वालंटियर नीरज कुमार और रेणु को सर्वश्रेष्ठ वालंटियर घोषित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को इस विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बच्चों को विशेष जानकारी दी और अपनी तरफ से 7100 रुपए की धन राशि दी। इस कार्यक्रम में स्कूल के उप प्रधानाचार्य दर्शन शर्मा, पुष्पा शर्मा, डिंपल, कमल और डी0 पी0 व स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।