सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
तेरापंथ युवक परिषद् (तेयुप) श्रीडूंगरगढ़ को समाजसेवी मुदित नाहर (श्रीडूंगरगढ़-दिल्ली) द्वारा चार नई ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें भेंट की गई हैं। इन मशीनों का विमोचन आज सोमवार को तेयुप कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। संयोजक दीपक छाजेड़ ने बताया कि नाहर परिवार ने आम जन की जरूरत को समझते हुए ये जीवनरक्षक मशीनें भेंट की हैं। यह पहल न केवल जरूरतमंदों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी, बल्कि तेयुप की निशुल्क सेवाओं में भी विस्तार करेगी। तेयुप के मंत्री अमित बोथरा व अध्यक्ष मनीष नौलखा ने मुदित नाहर के उदार योगदान पर कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा,”यह सहयोग हमारी संस्था की सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाएगा। मुदित नाहर का यह योगदान समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” मुदित नाहर ने भविष्य में भी सहयोग और मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया है। इन चार नई मशीनों से क्षेत्र में ऑक्सीजन आपूर्ति को और अधिक सुलभ बनाया जा सकेगा।