सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आड़सर बास माहेश्वरी सत्संग समिति द्वारा आगामी 13 दिसंबर 2024 को होने वाली श्रीराम कथा के आयोजन को भव्यतम बनाने के लिए एक आम सभा अमरचंद कलाणी की अध्यक्षता में माहेश्वरी सेवा सदन आड़सर बास में आयोजित हुई जिसमें आडसर बास के सभी माहेश्वरी बंधुओं ने भाग लिया। सभी ने एक मत से श्री राम कथा को दिव्य व भव्य करने का सुझाव दिया। आयोजन को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक 9 सदस्यों की उप समिति का गठन किया गया। सभा में श्री राम कथा के बैनर का भी विमोचन किया गया। सभा मे अखिल भारतवर्षीय महेश्वरी महासभा के सदस्य श्री रामचंद्रजी राठी,शहर मंत्री नारायण जी कालाणी राधेश्याम तापड़िया,हरिप्रसाद तापड़िया,पवन राठी ने भी अपने विचार रखें। सभा में चाँदरत्न राठी,सीताराम मूंधड़ा नंदकिशोर लखोटिया,सुशील डागा,गजानंद मुंधडा,शिव मूंधड़ा,सीताराम डागा,बजरंग सोमाणी,श्री गोपाल तापड़िया,नंदकिशोर राठी पवन तापड़िया,अशोक लखोटिया,जुगल तोषनीवाल,मदन राठी,लक्ष्मीनारायण झालरिया,मांगीलाल राठी,कमल तापड़िया गोपाल मूंधड़ा,मनोज झालरिया,राजेंद्र झालेरिया,भवानी शंकर राठी,जगदीश राठी,घनश्याम डागा,सुदीप राठी,महेश राठी सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।