IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक नजारे देखने को मिले। इस बार नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी और कई खिलाड़ियों ने नए मुकाम हासिल किए। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ जुड़े, जो कुछ समय के लिए नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी थे।
भारतीय गेंदबाजों ने भी नीलामी में अपनी अहमियत साबित की। पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को क्रमशः 18 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार सौदा करते हुए केएल राहुल को 14 करोड़ और मिशेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
बिके हुए प्रमुख खिलाड़ियों की लिस्ट
अर्शदीप सिंह: पंजाब किंग्स – ₹18 करोड़ (RTM)
कगिसो रबाडा: गुजरात टाइटन्स – ₹10.75 करोड़
श्रेयस अय्यर: पंजाब किंग्स – ₹26.75 करोड़
जोस बटलर: गुजरात टाइटन्स – ₹15.75 करोड़
मिशेल स्टार्क: दिल्ली कैपिटल्स – ₹11.75 करोड़
ऋषभ पंत: लखनऊ सुपरजायंट्स – ₹27 करोड़
मोहम्मद शमी: सनराइजर्स हैदराबाद – ₹10 करोड़
डेविड मिलर: लखनऊ सुपरजायंट्स – ₹7.5 करोड़
युजवेंद्र चहल: पंजाब किंग्स – ₹18 करोड़
मोहम्मद सिराज: गुजरात टाइटन्स – ₹12.25 करोड़
लियाम लिविंगस्टोन: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – ₹8.75 करोड़
केएल राहुल: दिल्ली कैपिटल्स – ₹14 करोड़
नीलामी के मुख्य आकर्षण
••ऋषभ पंत की रिकॉर्डतोड़ बोली ने उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा बनाया।
••श्रेयस अय्यर ने भी नीलामी में बड़ी कीमत पाई और पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए।
••गेंदबाजी में अर्शदीप और चहल ने साबित किया कि भारतीय गेंदबाजों की मांग उच्चतम स्तर पर है।
••दिल्ली कैपिटल्स की चतुर रणनीति ने उन्हें केएल राहुल और मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी बेहद किफायती कीमत पर दिलाए।
किरण कुमार ग्रांथी ने किया ये खेल?
आइए अब आपको बताते हैं कि ग्रांथी पर फैंस क्यों निशाना साध रहे हैं. जब ऑक्शन में श्रेयस अय्यर का नाम आया तो केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर हुई. इसके बाद दिल्ली ने 7.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई. दिल्ली इस बोली को 26.50 करोड़ रुपये तक ले गई. अंत में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ लगाकर अय्यर को खरीद लिया. फैंस का आरोप है कि ग्रांथी ने जानबूझकर अय्यर को खरीदने के लिए बोली लगाई, क्योंकि उन्हें पता था कि पंजाब जरूर अय्यर को खरीदेगी क्योंकि वो कैप्टेंसी मटीरियल हैं और उनके नए हेड कोच पॉन्टिंग इस खिलाड़ी को ही कप्तान चाहते हैं. वैसे दिल्ली भी अय्यर को खरीदना चाहती थी क्योंकि इस टीम को भी कप्तान की तलाश थी.
पंत की बोली में हुआ खेल
ऋषभ पंत की बोली में तो और गजब खेल हुआ. इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए लखनऊ, हैदराबाद के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. दोनों की बोली 20.75 करोड़ तक पहुंच गई. लेकिन फिर किरण कुमार ग्रांथी ने आरटीएम कार्ड उठा दिया. पंत और दिल्ली कैपिटल्स के बीच के रिश्ते सही नहीं बताए जा रहे थे लेकिन फिर भी उनके लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. इसके बाद लखनऊ को 27 करोड़ में पंत को खरीदना पड़ा. दिल्ली ने अंत में इस रकम को देने से इनकार कर दिया. दिल्ली के इस कदम से लखनऊ को खासा नुकसान हो गया.
दिल्ली ने सस्ते में खरीदे दो बड़े खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स ने सस्ते में दो बड़े खिलाड़ी खरीद लिए. पिछले सीजन 41.75 करोड़ के खिलाड़ियों को इस टीम ने 25.75 करोड़ में खरीद लिया. दिल्ली ने स्टार्क को 11.75 करोड़ में खरीदा है और केएल राहुल इस टीम में महज 14 करोड़ रुपये में शामिल हुए हैं जो कि गजब की डील है.
मोहम्मद शमी को मिले 10 करोड़ रुपये
दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने को आईपीएल 2025 में नई टीम मिल गई है. ये खिलाड़ी अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने शमी को 10 करोड़ रुपये में खरीदा. शमी को खरीदने के लिए केकेआर और सीएसके के बीच बिड की शुरुआ हुई.8.50 करोड़ की कीमत पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने एंट्री की और अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ की बोली लगाई. शमी गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और उन्होंने आरटीएम भी नहीं लिया. इस तरह शमी अब सनराइजर्स हैदराबाद के हो गए.
गुजरात टाइटंस ने किया था रिलीज
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले लगातार 3 सीजन से गुजरात टाइटंस के साथ थे और टीम को खिताब जिताने में अहम मदद की थी. फिर 2023 सीजन में उन्होंने 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती और गुजरात को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. गुजरात ने शमी को 2022 के मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया. हालांकि पिछले साल वर्ल्ड कप में लगी चोट के कारण वो 2024 सीजन में नहीं खेल पाए थे.
आईपीएल 2025 ऑक्शन में अर्शदीप सिंह पर छप्परफाड़ पैसा बरसा है. अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा. अर्शदीप सिंह को कई टीमें खरीदने के लिए टूट पड़ीं, इनपर फाइनल बिड 15 करोड़ 75 लाख की लगी थी. सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें खरीदना चाहती थी लेकिन अंत में पंजाब ने उनपर आरटीएम लगा दिया. इसके बाद हैदराबाद ने अर्शदीप की फाइनल कीमत 18 करोड़ रुपए लगाई और पंजाब अर्शदीप को ये कीमत देने को तैयार हो गया.
अर्शदीप सिंह पर लगी जबरदस्त बोली
अर्शदीप सिंह का बेस प्राइस 2 करोड़ था और उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई ने सबसे पहली बोली लगाई. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई के बीच लगातार बिड बॉर चली. जब कीमत 7.50 करोड़ तक पहुंची तो गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीदने की इच्छा जताई. 10 करोड़ तक जब बोली लगी तो आरसीबी ने अर्शदीप के लिए बोली लगानी शुरू की. इसके बाद 11 करोड़ पर राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगानी शुरू की. इसके बाद 12 करोड़ 75 लाख कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अर्शदीप को खरीदने के लिए बोली लगाई. लेकिन अंत में अर्शदीप पंजाब किंग्स में ही वापस लौटे हैं.
अर्शदीप हैं जबरदस्त गेंदबाज
ये खिलाड़ी मौजूदा दौर में टीम इंडिया की टी20 ब्रिगेड का सबसे अहम खिलाड़ी माना जाता है. अर्शदीप ने टी20 क्रिकेट में विकेटों की झड़ी लगाई हुई है. ये खिलाड़ी 60 टी20 इंटरनेशनल में 95 विकेट हासिल कर चुका है. अर्शदीप सिंह की खास बात ये है कि ये खिलाड़ी पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी विकेट निकालने का दम रखता है. इतनी सारी खूबियां होने के बावजूद भी पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया. अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए 2019 में डेब्यू किया था और 2024 तक वो पंजाब के लिए 65 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 76 शिकार हैं. इस दौरान वो एक मैच में पांच विकेट और दो मैचों में चार विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. हालांकि अर्शदीप सिंह का इकॉनमी रेट काफी ज्यादा रहा है. वो 9 रन प्रति ओवर रन लुटाते हैं लेकिन अब ये खिलाड़ी अलग स्तर पर है और यही वजह है कि उन्हें आईपीएल 2025 में मोटी रकम हासिल हुई है.
इस नीलामी ने यह दिखा दिया कि आईपीएल में प्रतिभा और प्रदर्शन का कितना महत्व है। सभी टीमों ने अपनी रणनीतियों के तहत खिलाड़ियों को चुना, और अब सभी की निगाहें 2025 के सीजन पर टिकी हैं।