Advertisement

बीकानेर-1.भामाशाह ने गौशला में एक पिकअप चारा किया दान 2. गौशाला कमेटी ने कविता को दी शुभकानाएं की उज्ज्वल भविष्य की कामना 3.भामाशाह सोमाणी ने परिवार सहित गौशला का निरीक्षण कर की गौसेवा कमेटी ने किया सम्मानित, पढ़े फोटो सहित पूरी खबर

सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

1.भामाशाह ने गौशला में एक पिकअप चारा किया दान

गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त रामुनाथ सिद्ध परेवड़ा के द्वारा एक पिकअप मूंगफली चारा 16 क्विंटल 77 किलो गौशाला में गौवंश के लिए समर्पित किया गौशाला कमेटी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। एवं भामाशाह के परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की कमेटी ने बताया की भामाशाह रामुनाथ सिद्ध का पूरा परिवार गौशाला व गौ सेवा से जुड़ा है लागातार उनके द्वारा अनवरत को सेवा चल रही है।

2. गौशाला कमेटी ने कविता को दी शुभकानाएं की उज्ज्वल भविष्य की कामना

गौशाला के भामाशाह गौ भक्त समाजसेवी व्यवसायी राजेंद्र सिंह भाटी की पत्नी भंवरी कंवर भाटी सिंजगुरु हाल गोवा की सुपुत्री कविता कंवर भाटी ने एमबीबीएस PG मेडिकल कॉलेज गोवा में 6th rank हासिल कर भाटी परिवार का एवं गांव और जिले का नाम रोशन किया कमेटी ने बताया कि गोवा प्रवासी राजेंद्र सिंह भाटी का ससुराल गांव कोटासर श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला उपाध्यक्ष हरि सिंह चौहान के यहाँ है। राजेंद्र सिंह भाटी गौशाला के भामाशाह भी है। गौशाला कमेटी ने कविता को बधाई एवं शुभकानाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामाना की।

3.भामाशाह ने परिवार सहित गौशला का निरीक्षण कर की गौसेवा कमेटी ने किया सम्मानित

गौशाला के भामाशाह शिवरतन सोमानी श्रीडूंगरगढ़ निवासी हाल गुवाहाटी अपनी धर्मपत्नी सहित गौशाला प्रांगण में पधारकर गौशाला की सम्पूर्ण गौवंश को गुड़ खिलाकर गौसेवा की। गौशाला कमेटी ने भामाशाह के परिवार की सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। कमेटी ने बताया कि गौशाला का जब से शुभारंभ हुआ है तब से लेकर आज तक भामाशाह द्वारा बड़ी-बड़ी सेवाएं प्रदान की गई है। भामाशाह सोमानी ने गौशाला में लापसी भंडारा की शुरुआत करवाई जो आज तक निरंतर चल रही है कमेटी के सदस्य ने बताया कि सोमाणी गुवाहाटी से जब भी गांव पधारते है। गौशाला में एक बार अवश्य आते है। भामाशाह सोमाणी आज परिवार सहित गौशाला प्रांगण में पधारकर गौशाला का अवलोकन व निरीक्षण कर करणी माता के दर्शन कर गौ सेवा के बारे में मार्गदर्शन किया गौशाला कमेटी ने सोमानी परिवार का सम्मान करते हुए आभार जताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!