सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय पर संगठन पर्व एवं सक्रियता अभियान 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ ने रविवार को चारों मंडलों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया ।कार्यशाला में मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद सारस्वत व मुख्यवक्ता संगठन चुनाव सह प्रभारी जिला बीकानेर रामेश्वर पारीक एवं अतिथि मण्डल संगठन पर्व प्रभारी एवं जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल शामिल हुए। कार्यशाला में संगठन पर चर्चा की गई और 30 नवंबर तक सभी बूथों पर बूथ कमेटी बनाने की बात कही गई। इस दौरान देवीलाल मेघवाल ने बताया कि बूथ कमेटी में बूथ अध्यक्ष,बूथ मंत्री लाभार्थी प्रमुख,मन की बात प्रमुख,व्हाट्सएप ग्रुप प्रमुख बीएलए टू समेत कुल 11 सदस्य होगे। इस दौरान रामेश्वर पारीक ने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्याद संख्या में भाजपा का सदस्य बनाने एवं जिसके कम से कम 50 सदस्य बना लिए उन्हें सक्रिय सदस्य बनने का आव्हान किया। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने बुथ समिति लोकतांत्रित तरीके से सर्वस्पर्शी एवं सर्व समावेशी होने की बात कही। पुनर्गठन में प्राथमिक सदस्य, सक्रिय सदस्य, बूथ कमेटी शक्ति केंद्र व मंडल स्तर पर कमेटी का विस्तार शामिल है। साथ ही विधायक सारस्वत ने कार्यशाला में पार्टी को मजबूत बनाने का आव्हान किया तथा एक रहने का संदेश दिया। इस दौरान मंच संचालन शहर महामंत्री सुरेंद्र चुरा ने किया अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान राईन ने सभी कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र और राजस्थान में ऐतिहासिक जीत पर लड्डू खिलाकर बधाई दी। इस दौरान कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष शिव स्वामी,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं,अल्पसंख्य मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान राईन सदस्यता अभियान श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा संयोजक हेमनाथ जाखड़,शहर मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, बापेऊ मंडल अध्यक्ष गिरधारी गोदारा,मोमासर मंडल अध्यक्ष शिव जोशी,पूर्व चेयरमैन लीलाधर बोथरा,शहर महामंत्री महेश राजोतिया,मोमासर मंडल महामंत्री नरेश मोट महामंत्री मोहननाथ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष उत्तमनाथ सिद्ध पार्षद जगदीश गुर्जर,रामसिंह जागीरदार,किसान मोर्चा जिला महामंत्री रतनसिंह केऊ,थानमल भाटी तोलाराम सारस्वा,सुभाष कमलिया,नन्द किशोर आईदान पारीक,मांगीलाल राठी,हेमराज भदानी,संदीप सारस्वत,ओमप्रकाश नाई,संजय शर्मा,राजसिंह तोलियासर,पूर्व सरपंच जेठाराम भांभू,नंदू सिंह राजपुरोहित भंवरलाल गोदारा,बृजलाल नायक रेवंतराम नायक,नारायण सिंह राजपुरोहित,मूलचंद इंदौरिया,गणेश जैतासर,ओमनाथ नरेश बापेऊ कालूराम,राधेश्याम जोशी,रामानंद प्रजापत देवकरण पारीक,शाकिर बहलीम,चांद रतन भार्गव,भंवरलाल शर्मा,गांधी भार्गव,राकेश भार्गव,ओमप्रकाश,भेरूदान लूणाराम इंद्र भार्गव,अशोक,गिरधारी ओमप्रकाश सोनी,धनराज सोनी मेघराज, रजनीकांत सारस्वत हरिशंकर पुरोहित बिग्गा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग देखी फिल्म साबरमती रिपोर्ट
श्रीडूंगरगढ़ विधायक सेवा केंद्र पर स्थानीय विधायक ताराचंद सारस्वत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म देखी। इस दौरान विधायक सारस्वत ने कहा कि इस फिल्म में एक सत्य को देशवासियों के सामने लाने का बड़ा और सफल प्रयास किया गया है। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की पूरी टीम व कलाकारों ने गोधरा के सच को देश के सामने लाकर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को पूरा किया है। इस फिल्म में कलाकारों ने शानदार अभिनय किया हैं।