आर्यनगर की सफाई व्यवस्था भंग अधिकांश नालियां सिल्ट से भरी पड़ी
संवादाता * कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद,सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
सफाई कर्मचारी ,कान में इयर फोन लगाकर गाने सुनते रहते है
या कभी इस घर की देहरी पर या कभी दूसरे घर की देहरी पर फोन पर बाते करते रहते है
आर्यनगर के लोग जब सफाई कर्मचारी से नाली साफ करने की कहते है तो कल कल का शब्द सुनने को मिलता है
नगर निगम तनख्वाह शायद खामखां की दे रहा है , ध्यान बिल्कुल नहीं दे रहा , कहने को आर्यनगर वी आई पी क्षेत्र है ,मगर सफाई व्यवस्था रखने में सबके नेत्र बंद है , सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप रहता है जिससे कई तरह की बीमारियों का डर बना रहता है,न नालियों में दवा छिड़की जा रही है न फॉगिंग मशीन दवा द्वारा पूरे क्षेत्र को मच्छर मुक्त किया जा रहा है ।
कर्मचारी की मर्जी , लोग लगाते रहते है अर्जी , दे दो थोड़ी सी खर्ची तो चल पड़ती है सिल्ट पर ,सड़क पर खुर्पी
संवादाता * कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद,सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद*