रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
पोलिओ टीकाकरण; पुरे जिले मे रविवार दिन लगभग दो लाख से जादा बचो ने लि दवा
‘दो बुंद जिंदगी के’ अमिताभ जी कि आवाज मे ये विज्ञापन हमे सुनाई देता है जी हा सचमुच ये दो बुंद हमारे जीवन मे महत्व रखते है । नवजात शिशु ओर माता के आरोग्य के लिये ये पोलिओ के दो बुंद लेना बहोत जरुरी है । कल रविवार दिन पुरे देश मे पोलिओ कि दवा बचो को दि गई । सांगली के भोसे गाव मे जिला परिषद आरोग्य विभाग द्वारा आयोजित पोलिओ टीकाकरण के उदघाटन समय सांगली जिला पालक मंत्री डॉ सुरेश खाडे जी ने ये बात कही । उनके होतो बचो को पोलिओ कि दवा पिलाकर इस पोलिओ टीकाकरण का शुभारंभ हुवा । जिला परिषद कि सी इ ओ तृप्ती धोडमिसे जी ने स्वागत किया विशेष राष्ट्रीय स्तर के प्लस पोलिओ कि मोहीम का जिला स्तर शुभारंभ मंत्री महोदय के हातो हुवा । जिले के स्वास्थ अधिकारी डॉ मिलिंद पोरे, डॉ विवेक पाटील,विश्व स्वास्थ्य संगठन की निगरानी अधिकारी हेमंत खरनारे, डॉ नितीन साळुंखे, तालुका स्वास्थ अधिकारी डॉ रंजना गुरव, जिले के कार्यक्रम व्यवस्था अधिकारी डॉ विनायक पाटील भोसे गाव के प्राथमिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमृता जगताप, डॉ मधुमती साबले, आदी मान्यवरोकी उपस्थिती मे ये टीका करण का प्रारंभ हुवा । पुरे जिले मे कोई भी बच्चा इस टीका करण से वंचित न रहे इस प्रकार से झेड पी कि सी इ ओ तृप्ती धोडमिसे जी ने सुजबुज से स्वास्थ्य विभाग के संयोग से नियोजन किया है । पुरे जिले मे कुल १९०० टीका करण के केंद्र तयार किये गये । इस टीकाकरण मे पाच वर्ष तक कि बच्चे जो कि दो लाख से जादा है उनको टीका दिया गया । इस कार्यक्रम मे ग्रामीण भाग और नगर निगम विभाग के बच्चे शामिल थे जो कि कुल दो लाख से जादा थे । जिला परिषद कि सी इ ओ तृप्ती जी कि इस अच्छे नियोजन के कारण बहोत हि रचनात्मक तारिके से टीका करण का काम हुवा ।


















Leave a Reply