सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.दीवार से गिरकर घायल हुए युवक की मौत
घर की दीवार से निचे गिरने पर घायल हुए युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र के अम्बेडकर कॉलोनी का है। अम्बेडकर कॉलोनी निवासी प्रभुराम नायक ने जेएनवीसी थाना में सूचना दी की परिवादी का पुत्र इट्टु नायक रात्रि करीब 9 बजे के करीब घर में बनी दीवार से गिरकर घायल हो गया। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतक के पिता की रिर्पोट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.देर रात पकड़ा अवैध शराब की जखीरा, एक गिरफ्तार
देर रात पुलिस ने देशी व अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। बरामद शराब को जब्त करने के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। नोखा पुलिस थाना की टीम द्वारा सांगसिंह पुत्र पन्नेसिंह राजपूत निवासी श्यामसर के कब्जे से 147 बोतल देशी व अंग्रेजी शराब की बरामद की। बरामद शराब को मौके से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच नोखा थाना के एएसआई राजूराम को सौंपी गई है।
3.गाड़ी से कुचल कर हत्या करने का आरोप, दो रांउड अप
भारतमाला रोड़ पर नोखा थाना क्षेत्र के देसलसर के निकट एक युवक को गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप किया है। मिली जानकारी के अनुसार जांगलु निवासी सुनील बिश्रोई भारतमाला पुलिस के पास खड़ा था तब ही एक कैंपर में सवार होकर आय कुछ युवकों ने सुनील पर गाड़ी चढ़़ा दी जिससे वो गंभीर घायल हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि इस मामले को पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का मामला बताया जा रहा है।
4.घर में जबरन घुसकर भाई व भतीजों ने पीटा
घर में जबरन घुसकर बाप-बेटे से मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। महाजन थाना क्षेत्र अरजनसर निवासी गंगासिंह पुत्र धोंकलसिंह राजपूत ने लिखित परिवाद दिया की परिवादी के भाई आसूसिंह व उसके पुत्र पूनमसिंह, हुकम सिंह ने उसके घर में जबरन घुसकर परिवादी व उसके पुत्र के साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच महाजन थाना के सहायक उप निरीक्षक ईश्वरसिंह को सौंपी गई है।
5.इस होटल का दरवाजा तोड़कर बचाई युवक की जान, फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश
जयपुर फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहे युवक की जान एक पुलिसकर्मी की सक्रियता से बच गई। उसने फौरन उसका मोबाइल लोकेशन निकाली और होटल स्टाफ को कॉल किया। होटल के कर्मचारियों ने रूम का दरवाजा तोड़कर फंदे पर झूलने से पहले ही उसे नीचे उतार लिया। मामला जयपुर के श्यामनगर इलाके का है। शनिवार को जयपुर के बगरू थाना इलाके के एक गांव का रहने वाले युवक अजमेर रोड स्थित एक होटल में गया। उसने वहां एक रूम लिया। रात करीब नौ-सवा नौ बजे फेसबुक लाइव किया और अपनी समस्या बताते हुए जान देने की बात करने लगा।शनिवार रात करीब 9.39 बजे गांव में रह रहे पवन के परिवार ने फेसबुक लाइव देखा तो परिचित हेड कॉन्स्टेबल दिनेश शर्मा को इसकी जानकारी दी। दिनेश वर्तमान में जयपुर वेस्ट साइबर सेल में हेड कॉन्स्टेबल हैं। उन्होंने तुरंत युवक की लोकेशन निकाली और होटल स्टाफ को सूचना दी। कहा कि गेट तोड़कर युवक को बचाओ। होटल स्टाफ ने रूम का दरवाजा तोड़ा और फंदे से लटकने की कोशिश करते युवक को बचा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद श्याम नगर थाना सीआई दलबीर सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को समझाया। मेडिकल जांच के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। युवक बगरू थाना इलाके में फोटोकॉपी की दुकान चलाता है।
6.दो मंदिरों में चोरों ने की सेंधमारी, ताला तोड़ गल्ले से नकदी लेकर फरार हुए चारे
नोखा उपखंड के गांव जेगला पन्ना दरोगा गांव में स्थित दो मंदिरों में चोरी की घटना हुई है। चोरी की यह घटना 22 नवंबर की रात को हुई। जहां अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर रखे गल्ले से नकदी चोरी कर ले गया। इस संबंध में मंदिर पुजारी मोहनलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। मोहनलाल के अनुसार जेगला पन्ना दरोगा गांव में जम्भेश्वर व हनुमान जी मंदिर पास-पास है। 22 नवंबर की रात को वह पुजा कर खेत चला गया। सुबह वापिस आया तो मंदिर के ताला टूटा हुआ मिला। मंदिर के अंदर रखा लोहे का गल्ला भी टूटा मिला। जिसमें से नकदी गायब थी। गल्ले में पांच लाख रुपए से अधिक थे। मोहनलाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि चोर के पद चिन्ह मिले है। अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.12 लाख रुपए भी ले लिये और जमीन भी बेच दी, पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज
जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला नत्थुसर बास स्थित विवेक बाल निकेतन स्कूल के सामने रहने वाले ओमप्रकाश नाथ ने पांच लोगों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मिलकर खेत की जमीन के नाम पर उससे 12 लाख रुपए लेकर उसकी कृषि भूमि को अन्य किसी को बेच दिया। इस तरह आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित वार्ड नंबर 07 सुजासर, आंबासर निवासी पाना देवी, नाल बड़ी निवासी आशा पत्नी भगवानाराम मेघवाल, नाल बड़ी निवासी धन्नी देवी पत्नी किसन कुमार, नाल बड़ी निवासी भगवानाराम, नाल बड़ी निवासी किशन पुत्र मघाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
8.होटल में पुलिस ने दी दबिश, अवैध शराब पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार
नापासर पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज, बीकानेर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब व अवैध हथियारों की धरपक्कड हेतु विशेष अभियान के तहत दौराने गश्त जरिये मुखबीर खास ईतला मिली की हल्दर होटल ग्राम गाढवाला में कालूराम राईका ने होटल में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी है। जिस पर थानाधिकारी मय स्टाफ द्वारा हल्दर होटल में दबीश दी गई तो होटल में अवैध अंग्रेजी व देशी शराब मिली। जिसको जप्त कर अभियुक्त कालूराम पुत्र उगमाराम जाति राईका गगउम्र 22 साल निवासी गाढवाला को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मुकदमा दर्ज किया गया है। यह शराब पकड़ी गई अंग्रेजी व देश के कुल 44 पव्वे, TUBORG Premium BEER STRONG की कुल 20 बोतल, Kingfisher STRONG BEER के कुल 21 बोतल, Kingfisher STRONG BEER के कुल 9केन
9.दुकान में काम करने गए व्यक्ति के साथ की मारपीट सिर में आई चोट
दुकान पर काम करने के लिए गए व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में शिवनगर भीनासर के रहने वाले कमल उपाध्याय ने विष्णु पुरोहित, आदित्य पुरोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 22 नवम्बर की है। प्रार्थी ने बताया कि उसके सेठ ने पर्दे सही करने केलिए सीताराम द्वारा के सामने भेजा। जहां पर आरोपित ने उसके साथ गाली गलौच की। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में प्रार्थी के कान में चोटें आयी और कम सुनाई देने लग गया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित की मारपीट के दौरान उसके सिर पर भी चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10.सादुल कॉलोनी में घर में घुसकर की मारपीट
घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में सार्दुल कॉलोनी निवासी विजेता छाबड़ा ने राहुल व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 23 नवम्बर की शाम की है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित एकराय होकर उसके घर में आए। आरोपित ने गाली गलौच की और उसके पति के साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
11.शराब पीने के आदि युवक ने लगाई फांसी और जीवनलीला की समाप्त
युवक द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के सदर थाना क्षेत्र की है। जहां पर शराब पीने के आदि युवक ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार गांव खासोली के नवीन कुमार जाट जो कि शराब पीने का आदी था। जिसने घर के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इस सम्बंध में मृतक के चाचा अनिल जाट की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
12.मजदूरी के बहाने से ले गया युवती को और किया दुष्कर्म
रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीड़िता ने पांचू पुलिस थाने में अपने रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला 31 अगस्त 2023 की है। इस सम्बंध में पीड़िता ने बताया कि वह मजदूरी किया करती थी। इसी के चलते आरोपित ने उसे मजदूरी के बहाने से साथ ले गया। जिसके बाद आरोपित ने नशीला पदार्थ पिलाया। जिसके चलते वह बेसुध हो गयी। पीडिता ने आरोप लगाया है कि आरोपित ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फोटो, वीडियो बना लिया। जिसके बाद आरोपित ने अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी दी और जान से मारने की धमकी दी।
13.मोबाइल की दुकान से हजारों के 09 मोबाइल फोन चोरी
मोबाइल की दुकान से मोबाइल फोन चोरी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में तेजा नगर के रहने वाले श्याम सुंदर जाट ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 नवम्बर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान में सेंधमारी कर मोबाइल पार कर लिए। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान से 5 एंड्राईड व 4 कीपैड़ मोबाइल चोरी कर ले गया। जो कि हजारों रूपए की कीमत के थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
14.कपड़े के गोदाम में काम करने वाले ने पार किया 5 लाख का कपड़ा
कपड़े के गोदाम से लाखों का माल पार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में हमालों की मस्जिद के पास रहने वाले अयूब ने सद्दाम हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रंगरेज कारखाना मोदी भवन के पास 30 जून 2024 से 21 नवम्बर 2024 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित उसके कारखाने में काम करता था। जिसका गलत फायदा उठाते हुए करीब पांच महीने तक धीरे-धीरे कपड़ा पार करता रहा। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
15.सदर थाना क्षेत्र में मिला नवजात का शव, कुत्तों ने किया क्षत-विक्षत मानवता का
शर्मसार करने की खबर सामने आयी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास की है। जहां पर नवजात का शव मिला है। जानकारी के अनुसार क्षत विक्षत हालात में नवजात का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। इस सम्बंध में हैड कांस्टेबल गोपालराम ने बताया कि कुता मुंह में शव लेकर इधर उधर घूम रहा था। जब लोगों ने पीछा कर छुड़ाने का प्रयास किया तो कुता पुलिस लाइन की तरफ चला गया। गोपालराम ने बताया कि शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। शव करीब 5-6 महीने का बताया जा रहा है।